अब तक 5110 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत हुए स्वस्थ "खुशियों की दास्तां" जिले में अभी 82947 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!

अब तक 5110 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत हुए स्वस्थ खुशियों की दास्तां जिले में अभी 82947 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!
अब तक 5110 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत हुए स्वस्थ "खुशियों की दास्तां" जिले में अभी 82947 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर शाजापुर जिले के लिए अच्छी खबर यह है कि आज दिनांक तक कोविड-19 से संक्रमित 5110 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हुए है। जिले में अब तक 88895 लोगों के सेम्पल लिए गए थे, जिनमें से 82947 व्यक्तियों के सेम्पल की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई।

आज तक प्राप्त परिणामों में कुल 5948 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिले, जिनमें से 5110 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्राप्त 905 परिणामों में से 39 व्यक्तियों की पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। पूर्व से उपचाररत मरीजों में से आज 44 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।

जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 788 है, जिनमें से 736 मरीज शाजापुर जिले में तथा 52 मरीज अन्य जिले में उपचार ले रहे है। जिले में आज दिनांक तक कोरोना संक्रमण से ग्रसित 50 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

Created On :   18 May 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story