अब तक 6219 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत हुए स्वस्थ "खुशियों की दास्तां"!

So far 6219 corona infected patients have become healthy happy tales after treatment!
अब तक 6219 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत हुए स्वस्थ "खुशियों की दास्तां"!
अब तक 6219 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत हुए स्वस्थ "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर शाजापुर जिले के लिए अच्छी खबर यह है कि आज प्राप्त 886 व्यक्तियों की रिपोर्ट में 03 व्यक्तियों की पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले में अब तक 116051 लोगों के सेम्पल लिए गए थे, जिनमें से 113570 व्यक्तियों के सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई।

कुल प्राप्त परिणामों में से 6325 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव थे, जिनमें से 6219 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए है। जिले में अब कुल 47 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 45 मरीज शाजापुर जिले में तथा 02 मरीज अन्य जिले में उपचार ले रहे है।

जिले में आज दिनांक तक कोरोना संक्रमण से ग्रसित 59 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

Created On :   14 Jun 2021 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story