लाखों खर्च फिर भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की छत से टपक रहा पानी

Still water dripping from the roof of the primary health center
लाखों खर्च फिर भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की छत से टपक रहा पानी
अमरावती लाखों खर्च फिर भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की छत से टपक रहा पानी

डिजिटल डेस्क, वरुड़ (अमरावती)।पुसला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरम्मत के नाम पर हुए भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य केंद्र की छत से पानी टपकने से राष्ट्रवादी कांग्रेस ने आक्रामक होकर आंदोलन किया। भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने पन्नी डालो आंदोलन करते हुए प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया। जिला परिषद निधि अंतर्गत पिछले साल लाखों रुपए की निधि खर्च कर मरम्मत की गई, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र की छत से पानी टपकने से मरीजों काे असुविधा हो रही है। 
प्रसूति के लिए आने वाली महिलाओं को कहां रखें यह समस्या निर्माण हुई है। जिला परिषद प्रशासन ने स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत के कार्य की जांच करने की आवश्यकता है और संबंधित अधिकारी और ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग राकांपा जिला उपाध्यक्ष आशीष श्रीराव के नेतृत्व में की है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य के लिए प्राथमिकता दी जाती है और आवश्यक कार्य के लिए निधि भी उपलब्ध की जाती है, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण मरम्मत के कार्य में भ्रष्टाचार होता दिखाई देता है। इसलिए जिप प्रशासन ने कार्यों की विस्तृत जांच करने की मांग की गई। आशीष श्रीराव के नेतृत्व मंे राकांपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामवासियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की छत पर पन्नी डालकर आंदोलन किया और प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की। 


 

Created On :   20 July 2022 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story