- Home
- /
- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की बॉम्बे...
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस मोरे के तबादले की सिफारिश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस रणजीत मोरे सहित तीन हाईकोर्ट के जजों के तबादले की सिफारिश की है। बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस रणजीत मोरे की मेघालय हाईकोर्ट में तबादला कराने की सिफारिश की है। जस्टिस मोरे दूसरे वरिष्ठतम जस्टिस धर्माधिकारी के इस्तीफे के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट के तीसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं।
जस्टिस मोरे को 8 सितंबर, 2006 को बॉम्बे हाईकोर्ट के एक अतिरिक्त न्यायाधीश के रुप में पदोन्नत किया गया था। सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने आज सरकार से जस्टिस मोरे के अलावा अन्य दो जजों के तबादले की सिफारिश की है उनमें दिल्ली हाईकोर्ट के जज मुरलीधर की पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट और कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस रवि विजयकुमार मलिमथ का उत्तराखंड हाईकोर्ट में तबादलों की सिफारिश कर दी है।
Created On :   20 Feb 2020 5:52 AM IST