- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- "अपनो के लिए अपना कोविड सेंटर" के...
"अपनो के लिए अपना कोविड सेंटर" के लिए शिवम मंडलोई ने कनाडा से भिजवायी सहायता राशि "खुशियों की दास्ताँ"!
डिजिटल डेस्क | शाजापुर "जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी" के भाव के साथ विदेश में रहने के बाद भी अपनी मातृभूमि से प्यार करने वाले शिवम मंडलोई पिता स्व.श्री योगेंद्र सिंह जी मंडलोई जो कि वर्तमान में बैंक में कनाडा(वेनकुंवर) में कार्यरत है, ने शुजालपुर के "अपनो केलिए अपना कोविड केयर सेंटर" के लिए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर क्रय करने हेतु राशि 45 हजार रूपये की राशि भेंट की है।
वर्तमान परिस्थितियों के कारण वे यंहा आने में असमर्थ है इसलिए उन्होंने अपनी माता श्रीमती मधु मंडलोई (पूर्व प्राचार्य शा.कन्या उ.मा. वि.शुजालपुर मंडी) के द्वारा "अपनो के लिए अपना कोविड केयर सेंटर" के मरीजो के लिए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर क्रय करने हेतु राशि पहुंचवाई है। इस सहयोग के लिए राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने मंडलोई परिवार का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के द्वारा दिये जा रहे सहयोग से "अपनो के लिए अपना कोविड केयर सेंटर" में भर्ती मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाए जुटाने में सहयोग मिल रहा है, इससे हम सभी का हौंसला बढ़ रहा है। सभी के सहयोग के कारण हमारे कई भाई-बन्धु पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर गए है।
Created On :   7 May 2021 2:52 PM IST