शिक्षक श्री कैलाश नारायण सक्सेना ने कोविड केयर सेंटर के लिए पाँच पंखे भेंट किये "खुशियों की दास्ताँ"!

Teacher Shri Kailash Narayan Saxena presented five fans for Kovid Care Center Tales of Happiness!
शिक्षक श्री कैलाश नारायण सक्सेना ने कोविड केयर सेंटर के लिए पाँच पंखे भेंट किये "खुशियों की दास्ताँ"!
शिक्षक श्री कैलाश नारायण सक्सेना ने कोविड केयर सेंटर के लिए पाँच पंखे भेंट किये "खुशियों की दास्ताँ"!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से पीडि़त व्यक्तियों के लिए शुजालपुर में राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार की पहल पर शुरू किये गये "अपनो के लिए अपना कोविड केयर सेंटर" को समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा निरंतर सहायता दी जा रही है।

इसी क्रम में मुगोद निवासी बैरसिया में पदस्थ शिक्षक श्री कैलाश नारायण सक्सेना ने अपनी ओर से मरीजों के लिए 5 पंखे राज्यमंत्री श्री परमार को भेंट किये हैं।

उल्लेखनीय है कि शिक्षक श्री सक्सेना की शिक्षा शुजालपुर में हुई है।

राज्यमंत्री श्री परमार ने सहयोग के लिए शिक्षक श्री सक्सेना को हार्दिक धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

Created On :   7 May 2021 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story