- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- हॉटस्पाट एरिया में कोरोना संक्रमण...
हॉटस्पाट एरिया में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए दल गठित!
डिजिटल डेस्क | शाजापुर कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले के हॉटस्पाट एरिया (ग्राम पंचायत/नगरीय क्षेत्र के वार्ड) जिनमें कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्य 05 या उससे अधिक है, ऐसे हॉटस्पॉट एरिया में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मरीजों का चिंहाकन किया जाकर उक्त मरीजों का आवश्यक उपचार तथा कोविड केयर सेंटर व अस्पताल क्वारेंटीन, आईसोलेशन एवं उपचार आदि के लिए निगरानी दल गठित किया है।
दल में हॉटस्पाट क्षेत्र बेरछा के लिए डॉ. लोकेन्द्र सिंह भाटी तथा श्री प्रकाश चौहान को रखा गया है। इसी तरह हॉटस्पॉट क्षेत्र मोरटा के लिए डॉ. लोकेन्द्र सिंह भाटी तथा श्री अजय मालवीय, हॉटस्पॉट क्षेत्र मो. बड़ोदिया के लिए डॉ. भोजराज पाटीदार तथा मो. शफीक कुरैशी, शाजापुर के वार्ड क्रमांक 25 एवं 28 के लिए डॉ. कुंदन सिंह भाटी तथा श्री आत्माराम धानुक, शाजापुर के वार्ड क्रमांक 26 के लिए डॉ. कुंदनसिंह भाटी तथा श्री प्रहलाद मंडलोई को रखा गया है। यह दल प्राथमिक चिकित्सा किट अपने साथ रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार उपयोग करेंगे। उक्त दल माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र/हॉटस्पाट वाले एरिया में सतत भ्रमण पर रहकर कार्य संपादित करेंगे।
प्रतिदिन की उक्तानुसार जानकारी साझा करेंगे। हॉटस्पाट एरिया में संभावित लोगों की जाँच किये जाने के लिए 50 आरएटी किट एवं 50 आर टीपीसीआर किट अपने साथ रखेंगे एवं संदिग्ध मरीज पाए जाने पर जाँच करेंगे। साथ ही उपलब्ध किट से अधिक गंभीर संदिग्ध मरीज पाए जाने पर उसे नजदीकी फीवर क्लिनिक में सेपंल देने के लिए भेजेंगे। साथ ही होम आईसोलेशन, क्वारंटीन व हॉस्पिटीलाइजेशन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। हॉटस्पाट एरिया में होम आईसोलेशन में उपचाररत मरीजों की सतत मॉनिटरिंग करेंगे एवं आवश्यकता अनुसार उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करायेंगे। उक्त दल मंद लक्षण युक्त रोगियों के लिए होम आईसोलेशन इंसट्रक्शन ब्रॉशर एवं होम टाइसोलेशन किट (50-75) भी रखेंगे ताकि रोगियों को आवश्यक औषधियों का वितरण किया जा सके।
Created On :   31 May 2021 2:10 PM IST