ऑनलाइन ठगी के शिकार व्यक्ति को लौटायी राशि

The amount returned to the victim of online fraud
ऑनलाइन ठगी के शिकार व्यक्ति को लौटायी राशि
किसान के बैंक खाते से 42 बार ट्रांजेक्शन ऑनलाइन ठगी के शिकार व्यक्ति को लौटायी राशि

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के खानापुर निवासी किसान के बैंक खाते से 2 लाख 81 हजार 188 रुपए की रकम ऑनलाइन निकाली गई थी। इस ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर पुलिस ने इस मामले की जांच कर 1 लाख 78 हजार 81 रुपए की रकम तीन दिन में शिकायतकर्ता के खाते में जमा करवाई। 
खानापुर निवासी अविनाश नारायण चारथल नामक किसान ने अपने खेत में फसल लेकर अपने परिवार के लिए मकान बनवाने के उद्देेश्य से बैंक में 2 लाख 81 हजार 188 रुपए जमा किए थे। किंतु ऑनलाइन ठगबाजों ने 42 ट्रांजेक्शन द्वारा उनके खाते से यह रकम निकाल ली। जिसकी शिकायत अविनाश चारथल ने पुलिस में दर्ज की थी। पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने घटना की गंभीरता को देखते हुए साइबर पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए। साइबर सेल की निरीक्षक सीमा दातालकर, सहायक पुलिस निरीक्षक रवींद्र सहारे, पंकज गाडे, प्रशांत मोहोड, उल्हास टवलारे और गोपाल सोलंके ने इस विवादित व्यवहार का तकनीकी विश्लेषण कर रकम का इस्तेमाल एमेजॉन, फिल्पकार्ट, लेंसकार्ट, मेंत्रा आदि से वस्तुएं खरीदी करने के लिए अौर मोबाइल रिचार्ज करने के लिए किए जाने की बात प्रकाश में आई। सभी कंपनियोंं के नोडल अधिकारी से पत्र व्यवहार और संपर्क कर चारथल के खाते से निकाली गई रकम में से 1 लाख 78 हजार 81 रुपए तीन दिन में उनके खाते में जमा करवाए। 

Created On :   20 July 2022 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story