सिर धड़ से अलग करने के इरादे से किया था वार, दो बार विफल रहे थे प्रयास

The attack was done with the intention of beheading, failed twice
सिर धड़ से अलग करने के इरादे से किया था वार, दो बार विफल रहे थे प्रयास
उमेश कोल्हे हत्याकांड सिर धड़ से अलग करने के इरादे से किया था वार, दो बार विफल रहे थे प्रयास

डिजिटल डेस्क, अमरावती । दवा व्यवसायी उमेश कोल्हे की हत्या की कोशिश 2 बार पहले भी की गई, लेकिन वह विफल रही। 19 जनवरी को आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतारने की तैयारी कर ली थी, लेकिन कत्ल करने वाला मुख्य आरोपी डर गया जिससे उस दिन घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका। वहीं 20 जून को कोल्हे समय से पहले दुकान बंद कर चले गए थे जिससे आरोपियों की योजना पर पानी फिर गया। आखिरकार 21 जून को योजनाबद्ध तरीके से घात लगाकर गले पर वार कर हत्या कर दी। शनिवार की रात से ही कोतवाली पुलिस थाना परिसर पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई। रविवार की सुबह पुलिस के कड़े बंदोबस्त में मास्टरमाइंड इरफान शेख को अदालत ले जाया गया। जहां से उसे चार दिन तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए हैं। मामले में कोतवाली पुलिस के साथ ही तीसरे दिन भी एनआईए का दल जांच करने में जुटा हुआ है। पीएम रिपोर्ट के अनुसार उमेश कोल्हे की गर्दन पर चाइना चाकू से वार किया गया था। वह वार 5 बाय 7 इंच का है। आरोपी ईशनिंदा कोल्हे का सिर धड़ से अलग करना चाहते थे लेकिन पीछे से आ रहे बेटे और बहू की चीख-पुकार के कारण घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। कोल्हे हत्याकांड में हर दिन चौंकाने वाले नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने अब मास्टरमाइंड इरफान से जुड़े तार को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

रहेबर संस्था का पंजीयन रद्द कराने की मांग: आरोपी शेख इरफान व अन्य आरोपी अमरावती में चल रही रहेबर हेल्पलाइन से जुड़े हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन में यह संस्था काफी सक्रिय थी > लोगों के घर-घर जाकर किराना देना और घायलों को अस्पताल तक पहंुचाने का काम किया। दूसरी ओर धार्मिक कार्यक्रमों में फल आदि सामग्री का वितरण हो रहा था, लेकिन नुपूर शर्मा के मामले के बाद संस्था के तेवर बदल गए और पोस्ट का समर्थन करने वालों को धमकियां देने लगे। वहीं, उमेश कोल्हे को धमकी दिए बिना ही उसकी निर्मम हत्या कर दी। इस संस्था से जुड़े अन्य सदस्यों की भी पुलिस कुंडली खंगाल रही है व इस रहेबर संस्था का पंजीयन रद्द करने के लिए धर्मदाय आयुक्त को पत्र दिया गया है।

संगठन से मिलकर कई लोगों को दी धमकी : आरोपियों ने कोल्हे हत्याकांड के पहले शहर के कई लोगों को धमकी दी। यह वह लोग थे, जिन्होंने नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की थी। इन लोगों को फोन कर धमकी देकर उनसे माफी मंगवाई और उसका ऑडियो क्लिप बनाकर वायरल किया। शहर के प्रसिद्ध डॉ. गोपाल राठी के साथ भी ऐसा हुआ था। पुलिस ने उनसे भी इस संदर्भ में पूछताछ की है।

कोल्हे की अंतिम विधि में मौजूद था डॉ. यूसुफ : हत्याकांड में गिरफ्तार 6वां आरोपी डॉ. यूसुफ खान 16 साल से उमेश कोल्हे काे पहचानता था और दोनों एक वॉट्सएप ग्रुप में थे। उस ग्रुप में कोल्हे ने नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट अपलोड की थी और उसी पोस्ट का स्क्रीनशॉट यूसुफ ने रहेबर के मुखिया इरफान तक पहंुचाई थी। आरोपी यूसुफ 22 जून को उमेश कोल्हे की अंतिम विधि में मौजूद था, लेकिन जब पहले दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई तो आरोपी यूसुफ भी फरार हो गया था।

यह माहौल लोगों में डर पैदा करने के लिए : कोल्हे हत्याकांड के बाद 10 दिनों तक शहर में विभिन्न तरह की चर्चा व्याप्त थी, लेकिन पुलिस के खुलासा करने के बाद सारा मामला उजागर हो गया। आरोपियों ने यह सारा माहौल लोगों में तथा व्यापारियों में डर पैदा करने के लिए किया था, ताकि फिर कोई नुपूर शर्मा के समर्थन में न उतरे।

कोतवाली थाने की बढ़ाई सुरक्षा : एनआईए को जांच के अधिकार मिलते ही शहर पुलिस ने कोल्हे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। दूसरी ओर मास्टरमाइंड आरोपी की गिरफ्तारी कर ली थी। शनिवार की रात से ही शहर समेत कोतवाली थाने में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त लगाया गया। फिलहाल 7 में से 6 आरोपी कोतवाली थाने के लॉकअप में रखे गए हैं। किसी तरह की घटना घटित न हो, इसलिए कमांडो और पुलिस की एक टुकड़ी विशेष रूप से थाने की सुरक्षा के लिए लगाई गई है।

एनआईए भी करेगी एफआईआर : जानकारी के तहत इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है, लेकिन फिलहाल आरोपी कोतवाली पुलिस की कस्टडी में है। जहां शहर पुलिस के साथ-साथ एनआईए भी आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है। मामले में आरोपियों का और किसी संगठन या अन्य लोगों से संबंध दिखाई देता है तो निश्चित तौर पर पूर्ण जांच एनआईए करेगी। कस्टडी के पश्चात एनआईए मामले में मंुबई में एफआईआर कर आरोपियों को अपने कब्जे में पूछताछ के लिए ले सकती है। 

दो दिन आईजी ने संभाला सीपी का चार्ज : पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के स्वास्थ्य को लेकर वह शनिवार से अवकाश पर थीं। जबकि देशभर में उदयपुर के बाद अमरावती में यह सबसे बड़ी घटना बताई जा रही है। मामले में रविवार की शाम तक पुलिस आयुक्त का चार्ज आईजी चंद्रकिशोर मीना ने संभाल रखा था। रविवार की शाम पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने अपना चार्ज वापस ले लिया है। 

काेल्हे की गर्दन पर 5 से 7 इंच का वार : कोल्हे हत्याकांड में पीएम रिपोर्ट के तहत उमेश की गर्दन पर चाइना चाकू से गहरा वार किया गया था। वह घाव 5 बाय 7 इंच का था। जिससे कोल्हे की अन्न नली, ब्रेन व आंखों की नसें पूरी तरह से डैमेज हो गई थी और कुछ ही क्षणों में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने वह चाइना चाकू भी जब्त कर लिया है। 

चारों आरोपियों की आज अदालत में पेशी : शुरुआत में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों की कस्टडी लगातार बढ़ती रही। जिन्हें हाल ही में अदालत में सोमवार 4 जुलाई तक रिमांड में रखने के आदेश दिए थे। आरोपी मुदस्सीर अहमद उर्फ सोनू, शाहरुख पठान उर्फ बादशाह, अब्दुल तौफिक उर्फ नानू व शोएब खान उर्फ भूर्या की कस्टडी खत्म होने पर सोमवार की दोपहर उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

Created On :   4 July 2022 10:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story