- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- त्यौहारों पर कोरोना गाईड लाइन का...
त्यौहारों पर कोरोना गाईड लाइन का अनिवार्यत: पालन करने कलेक्टर ने की नागरिकों से अपील!
डिजिटल डेस्क | जबलपुर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जिले के नागरिकों से ईदज्जुहा सहित आने वाले सभी त्यौहारों पर भी कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने आग्रह किया है। श्री शर्मा ने कहा कि आम नागरिकों से मिले सहयोग के फलस्वरूप जिले में कोरोना के संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पाने में सफलता प्राप्त हुई है तथा दिन प्रतिदिन कोरोना के नये प्रकरणों में कमी आ रही है। कलेक्टर ने कहा कि हमें अभी भी सतर्क रहना होगा।
कोरोना का संक्रमण जरूर कम हुआ है लेकिन यह अभी खत्म नहीं हुआ है इसके बढऩे का खतरा अभी भी बरकरार है। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से त्यौहारों को घरों पर रहकर मनाने की अपील करते हुए कहा है कि कोरोना के संक्रमण से खुद के तथा परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिये यह जरूरी है। कलेक्टर ने नागरिकों से अनावश्यक घर से बाहर न निकलने, भीड़ से बचने तथा मास्क पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का अनिवार्य रूप से पालन करने का अनुरोध भी किया है।
उन्होंने कहा कि यदि हम सतर्क रहेंगे तथा कोरोना संक्रमण को रोकने के अनूकूल व्यवहार को अपनायेंगे तो जबलपुर को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से भी बचाया जा सकेगा।
Created On :   21 July 2021 3:38 PM IST