- Home
- /
- 28 दिन से दे रहा चकमा आरोपी, गोपनीय...
28 दिन से दे रहा चकमा आरोपी, गोपनीय तरीके से की जा रही तलाश

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोल्हे हत्याकांड में शामिल 8वां आरोपी शमीम 28 दिन बाद भी गिरफ्त से बाहर है। आरोपी को पकड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी गोपनीय तरीके से जगह-जगह दबिश देकर 5 दिन से जांच में जुटी है। मामले को लेकर कई संदिग्ध एनआईए की रडार पर हैं। घटना के बाद से आरोपी शमीम फिरोज अपने परिवार के साथ फरार है, जिसका अब तक सुराग नहीं लग पाया है। उल्लेखनीय है कि, 21 जून की रात नूपुर शर्मा की पोस्ट का समर्थन करने पर उमेश कोल्हे की गला रेत कर हत्या कर दी थी। मुख्य तीन हमलावरों में अलकरीम नगर निवासी शमीम फिरोज का समावेश है।
घटना के समय वह खुद गाड़ी चलाकर अन्य दो हमलावरों को साथ लेकर पहंुचा था। वायरल सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ हो गया है। हत्याकांड में शामिल आरोपियों को एक के बाद एक दबोचकर मास्टरमाइंड इरफान शेख को भी गिरफ्तार कर लिया। मामला बढ़ता देख गृहमंत्री अमित शाह ने जांच एनआईए को सौंप दी, जिसके बाद आरोपियों को एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया। पूछताछ के लिए फिलहाल सभी 7 आरोपी 22 जुलाई तक एनआईए की हिरासत में हैं। एनआईए की टीम पिछले 4 से 5 दिन से शहर में डेरा डाले हुए है और जगह-जगह दबिश दे रही है। हर दिन होटल बदलकर अपनी लाेकेशन बदल रही है, जिससे किसी को उनकी जानकारी न मिल सके। बता दें कि, घटना के बाद से ही शमीम फिरोज के घर पर ताला लगा है। उसकी तलाश में पुलिस ने अलग-अलग दिशा में टीम लेकर जांच में जुटी हुई है, लेकिन अब तक उसका सुराग नहीं लग पा रहा है। जानकारी यह भी है कि, गिरफ्तार आरोपी का मोबाइल डाटा खंगालकर संदिग्धों को रडार पर लिया गया है।
Created On :   20 July 2022 11:42 AM IST