पूर्व राज्यमंत्री एवं रैगांव विधायक श्री बागरी पंचतत्व में विलीन राजकीय सम्मान के साथ उनके गृहग्राम बसुधा में हुई अंत्येष्टि!

पूर्व राज्यमंत्री एवं रैगांव विधायक श्री बागरी पंचतत्व में विलीन राजकीय सम्मान के साथ उनके गृहग्राम बसुधा में हुई अंत्येष्टि!
पूर्व राज्यमंत्री एवं रैगांव विधायक श्री बागरी पंचतत्व में विलीन राजकीय सम्मान के साथ उनके गृहग्राम बसुधा में हुई अंत्येष्टि!

डिजिटल डेस्क | सतना मध्यप्रदेश शासन के पूर्व राज्यमंत्री रहे रैगांव विधायक जुगुल किशोर बागरी का अंतिम संस्कार मंगलवार की प्रातः उनके गृहग्राम बसुधा गोपालपुर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। रैगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक 78 वर्षीय श्री बागरी बीमार होने के फलस्वरूप चिरायु हास्पीटल भोपाल में भर्ती थे। इलाज के दौरान सोमवार की सायं उनका निधन हो गया। स्व. बागरी की पार्थिव देह आज प्रातः 5 बजे उनके गृहग्राम बसुधा पहुंची। जहां गोपालपुर में उनकी पूरे राजकीय सम्मान के साथ कोविड प्रोटोकाल के तहत अंत्येष्टि की गई। दाह संस्कार उनके ज्येष्ठ पुत्र पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत पुष्पराज बागरी ने किया।

इसके पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा कोविड मामलों के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने स्व. बागरी के पार्थिव देह पर पुष्प-चक्र अर्पित किये। सशस्त्र बल की टुकड़ी ने पीपीई किट पहनकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गोपालपुर बसुधा में अंत्येष्टि स्थल पर सांसद गणेश सिंह, विधायक विक्रम सिंह, दिव्यराज सिंह, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह और क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, गणमान्य नागरिकों ने विधायक श्री बागरी को पुष्पांजलि देकर अपने श्रृद्धा-सुमन अर्पित किये।

Created On :   12 May 2021 8:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story