मरीजों की सेवा कर मना रहे शुजालपुर के सेवाभावी लोग जन्मदिन "खुशियों की दास्तां"!

The happy people of Shujalpur serving birthday patients Happy Tales!
मरीजों की सेवा कर मना रहे शुजालपुर के सेवाभावी लोग जन्मदिन "खुशियों की दास्तां"!
मरीजों की सेवा कर मना रहे शुजालपुर के सेवाभावी लोग जन्मदिन "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | शुजालपुर के शासकीय जवाहर लाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय नवीन भवन में जनसहयोग से संचालित "अपनो के लिए अपना कोविड केयर सेंटर" में भर्ती 100 व सिविल अस्पताल में भर्ती 50 मरीजों व स्टाफ को प्रतिदिन शुजालपुर के लोग अपने जन्मदिवस पर पोष्टिक फ्रूट, जूस वितरण करा रहे हैं।

नि:शुल्क रोगी सेवा केंद्र हेल्प फार यू के सहयोग से संचालित इस व्यवस्था में 23 अप्रैल से अब तक श्री कमल परमार हैदराबाद, श्री आशीष जोशी भोपाल, श्री खुशाल माखिजानी, श्री भूपेंद्र जैन, श्री दिनेश अहिरवार, श्री आलोक श्रीवास्तव, श्री अंकुर चौधरी, श्री जिनेन्द्र रेडियोज परिवार, श्री सचिन कर्णिक सहभागी बन चुके है।

सराहनीय है लोग अपने जन्म दिवस को यादगार बनाते हुए मरीजों व स्टाफ के लिए जूस वितरण कर अपना जन्मदिवस यादगार बनाने के साथ पौष्टिकता प्रदान कर रहे है।

सीधे जूस निर्माता को व्यय प्रदान कर रोगी सेवा लाभ लेने के लिए 09826812366 पर संपर्क कर सकते हैं।

Created On :   4 May 2021 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story