- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- सरकार की मंशा है कि सभी लोग...
सरकार की मंशा है कि सभी लोग आत्मनिर्भर बने- राज्यमंत्री श्री परमार!
डिजिटल डेस्क | शाजापुर सरकार चाहती है कि लोग अपने पैरों पर खड़े हों और आत्मनिर्भर बने। यह बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा स्वतंत्र प्रभार एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने आज प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 50 हजार हितग्राहियों को 50 करोड़ रूपये वितरण एवं उनसे संवाद के लिए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान कही। राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण सभी व्यवसाय एवं गतिविधियां बंद होने से छोटे-छोटे व्यवसायियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था।
ऐसे शहरी व्यवसायियों के लिए प्रधानमंत्री ने स्वनिधि योजना के तहत बिना ब्याज के 10-10 हजार रूपये प्रदान कर आर्थिक संबंल दिया। उन्होंने कहा कि शुजालपुर में 80 ऐसे हितग्राही हैं, जिन्हें पिछले वर्ष स्वनिधि योजना के तहत 10-10 हजार रूपये का ऋण दिया था। उन्होंने सफलतापूर्वक यह ऋण चुका दिया, उन्हें अब 20-20 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही 22 ऐसे हितग्राही हैं, जो पहली बार 10-10 हजार रूपये का ऋण ले रहें हैं। यह ऋण बैंकों के माध्यम से दिया जाता है। इसमें हितग्राहियों को ब्याज नहीं देना होता है। सरकार ब्याज भरती है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत देश में मध्यप्रदेश में लोगों ने सबसे ज्यादा पंजीयन कराये थे। उन्होंने ऐसी योजना लाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों के जीवन में बदलाव लाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए छोटी-छोटी योजनाएं बनाकर निचले स्तर पर क्रियान्वित की। इससे लोगों को फायदा हुआ है। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) लागू की। सरकार चाहती है कि लोग आत्मनिर्भर बने। अपने पैरों पर खड़े हों और बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं।
हमारे देश में पहले स्थानीय कारीगर गृह उद्योग के माध्यम से छोटी-छोटी वस्तुएं बनाते थे। जिन्हें स्थानीय बाजार में बेचकर वे अपनी जीविका चलाते थे। वर्तमान दौर में विदेशी वस्तुओं ने इनका स्थान ले लिया है, जिससे ऐसे कारीगरों के सामने संकट आ गया है। ऐसे कारीगरों को अच्छा प्रशिक्षण देकर उन्हें कुशल बनाना होगा। साथ ही विदेशी वस्तुओं के उपयोग का मोह हमें त्यागना होगा, इससे हमारे कारीगरों का व्यवसाय पुन: शुरू होगा इस प्रकार हम दुनिया के सामने सशक्त बन सकते हैं। हमें परिस्थितियों का मुकाबला कर गुलामी के भाव को बदलना होगा। इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री कैलाश सोनी, वरिष्ठ नेता डॉ. विजय सिंह खींची, श्री अशोक नायक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री सन्दीप सणस, श्री विजय बेस, श्री देवेंद्र तिवारी, श्री परसराम धनगर, श्री नरेंद्र जी परमार सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।
Created On :   30 Aug 2021 2:39 PM IST