संतरा निर्यात 5 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचाना - गड़करी

To reach 5 thousand crore rupees in orange export - Gadkari
संतरा निर्यात 5 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचाना - गड़करी
कार्याशाला संतरा निर्यात 5 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचाना - गड़करी

डिजिटल डेस्क, अमरावती । केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि, विदर्भ के संतरा का निर्यात भले ही 250 करोड़ से 500 करोड़ हो गया है। उन्नति के लिए आभार, लेकिन यहां रुकना नहीं है। नाशिक में एक युवक अकेला 1500 करोड़ रुपए का संतरा निर्यात किया है। इसलिए हमें अब आने वाले समय में विदर्भ के संतरे का निर्यात बढ़ाकर 5 हजार करोड़ करना होगा।  वह विदर्भ के कृषि उत्पादन, फल और सब्जी निर्यात के अवसर विषय पर आयोजित कार्यशाला में रविवार 17 जुलाई को बडनेरा रोड स्थित एक होटल में बोल रहे थे।

कार्यक्रम में एग्रोविजन फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि बोरटकर, अपेडा के संचालक डॉ. तरुण बजाज, सदस्य आनंदराव राऊत, श्रीधर ठाकरे, श्रीधर दुधे, विधायक प्रवीण पोटे, भाजपा जिलाध्यक्ष किरण पातुरकर आदि उपस्थित थे। उन्होंने बार-बार जोर देकर कहा कि, नर्सरी में अच्छा पौधा तैयार करें। गुणवत्ता अच्छी होगी तो उसे नकारा नहीं जा सकता है। उसकी गुणवत्ता 100 फीसदी हो इस पर विचार करो। केमिकल फर्टिलाइजर की जगह आर्गेनिक पर ध्यान दो। हमने 80 लाख पौधे लगाए हैं, जबकि 1 करोड़ लगाने हैं। हमें नर्सरी से पौधे ही नहीं मिल रहे हैं। जबकि हम 80 रुपए में खरीदने के लिए तैयार हैं। ड्रोन से फसल पर स्प्रे करने पर 70 फीसदी पौधों को मिलता है और 30 फीसदी बर्बाद जाता है। जबकि सामान्य तरह से करने पर 70 फीसदी बर्बाद जाता है इससे किसानों को बचना चाहिए।

नर्सरी में अच्छा पौधा तैयार करें
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, किसानों को संतरा की कलम नहीं मिलती है, नर्सरी बढ़ाएं जिससे किसानों को अासानी से कलम मिल सके। एप्रूव नर्सरी की संख्या बढ़ाओ। स्पेन की 10 कलम लाए हैं उनको देख रहे हैं। किसान भी अच्छे पौधे तैयार करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं। मैंने भी 5 हजार पौधे लगाए थे, 20 साल में भी उनमें फल नहीं आए। ऐसी धोखाधड़ी करने वाली योजनाओं से दूर रहें नहीं तो उनको जेल भेज देंगे।

22 गांव में खत्म हो गई पानी की समस्या
गडकरी ने कहा कि, अमरावती-अकोला रोड पर जलसंवर्धन पर काम किया। 36 तालाब बनाएं, मूर्तिजापुर नदी का गहराईकरण किया। अब उनकी साढ़े 8 हजार एकड़ जमीन उपजाऊ हो गई है। 22 हजार कुएं रिचार्ज हो गए। जहां एक घंटा पानी मिलता था वहां अब 24 घंटे पानी मिल रहा है। 22 गांव में पानी की समस्या खत्म हो गई। अच्छी फसल होने लगी।

22 गांव में खत्म हो गई पानी की समस्या
गडकरी ने कहा कि, अमरावती-अकोला रोड पर जलसंवर्धन पर काम किया। 36 तालाब बनाएं, मूर्तिजापुर नदी का गहराईकरण किया। अब उनकी साढ़े 8 हजार एकड़ जमीन उपजाऊ हो गई है। 22 हजार कुएं रिचार्ज हो गए। जहां एक घंटा पानी मिलता था वहां अब 24 घंटे पानी मिल रहा है। 22 गांव में पानी की समस्या खत्म हो गई। अच्छी फसल होने लगी।

नर्सरी में अच्छा पौधा तैयार करें 
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, किसानों को संतरा की कलम नहीं मिलती है, नर्सरी बढ़ाएं जिससे किसानों को अासानी से कलम मिल सके। एप्रूव नर्सरी की संख्या बढ़ाओ। स्पेन की 10 कलम लाए हैं उनको देख रहे हैं। किसान भी अच्छे पौधे तैयार करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं। मैंने भी 5 हजार पौधे लगाए थे, 20 साल में भी उनमें फल नहीं आए। ऐसी धोखाधड़ी करने वाली योजनाओं से दूर रहें नहीं तो उनको जेल भेज देंगे।
 

Created On :   18 July 2022 8:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story