- Home
- /
- निकाय चुनाव का बहिष्कार करेगा...
निकाय चुनाव का बहिष्कार करेगा आदिवासी समाज !

डिजिटल डेस्क,डिंडौरी। 9 अगस्त को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। इसी दिन विश्व आदिवासी दिवस है। इसी को देखते हुए आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने मतदान का बहिष्कार करने की बात कही है।
सामुदायिक भवन में आदिवासी समाज के कई संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक की। निकाय चुनाव की वोटिंग और आदिवासी दिवस एक ही दिन होने से आदिवासी दिवस के कार्यक्रम जिला मुख्यालय में आयोजित नहीं हो पाएंगे। इसी के चलते पदाधिकारियों ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर मांग की है कि मतदान की तारीख को बदला जाए नहीं तो आदिवासी समाज मतदान का बहिष्कार करेगा।
पूर्व विधायक धरम सिंह मसराम ने आरोप लगाया की सरकार और निर्वाचन आयोग आदिवासी समाज का अपमान करने में लगे है विश्व आदिवासी दिवस संयुक्त राष्ट्र संघ मना रहा है तो हमें क्यों रोका जा रहा है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी चुनाव आयोग से मतदान की तारीख बदलने की मांग कर चुके हैं।
Created On :   17 July 2017 12:52 PM IST