नर्मदा किनारे रोपे रिकॉर्ड 6 करोड़ पौधे, गिनीज बुक ने मांगे सबूत

Trouble taking certificates from Guinness Book for plants planted on Narmada
नर्मदा किनारे रोपे रिकॉर्ड 6 करोड़ पौधे, गिनीज बुक ने मांगे सबूत
नर्मदा किनारे रोपे रिकॉर्ड 6 करोड़ पौधे, गिनीज बुक ने मांगे सबूत

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश में जुलाई महीने में नर्मदा किनारे 6 करोड़ पौधे लगाए गए थे। इतनी बड़ी तादात में पौधे रोप कर गिनीज रिकॉर्ड बनाया गया था,लेकिन अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सर्टिफिकेट लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गिनीज बुक ने इस पौधरोपण के सबूत मांगे हैं, जबकि जबलपुर सहित कई जिलों ने अब तक सिर्फ 15 प्रतिशत रिकॉर्ड ही उपलब्ध कराया है। इस पर संबंधित जिलों के कलेक्टरों को फटकार भी मिली है। गिनीज बुक का सर्टिफिकेट लेने के लिए उसे पौधरोपण के फोटोग्रॉफ देने होंगे। वन विभाग के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वाय सत्यम को इन 6 करोड़ पौधे रोपण का रिकॉर्ड तैयार कर गिनीज बुक को भेजने का काम मिला हुआ है। उन्होंने बताया कि पौधा रोपण के सबूत आने पर इसकी जानकारी फोटोग्रॉफ सहित गिनीज बुक के लंदन ऑफिस भेजी जाएगी।

Created On :   28 Aug 2017 2:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story