ट्रक ने दोपहिया सवार मामा-भांजे को कुचला

Truck crushed two-wheeler rider uncle-nephew
ट्रक ने दोपहिया सवार मामा-भांजे को कुचला
एक्सीडेंट ट्रक ने दोपहिया सवार मामा-भांजे को कुचला

डिजिटल डेस्क, अमरावती । सिंभोरा जलाशय से डवरगांव में दोपहिया पर आते समय तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया सवार मामा-भांजे को कुचल दिया। यह हादसा र अमरावती-मोर्शी मार्ग पर चिंचखेेड़ फाटे के पास हुआ। दुर्घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।  जानकारी के अनुसार मृतकों में डवरगांव के पूर्व ग्रापं सदस्य राहुल नाकाडे (34) व आशीष ठाकरे (24) का समावेश है। राहुल नाकाडे नांदगांव पेठ के निकट रतन इंडिया पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत है और वह डवरगांव का पूर्व ग्रापं सदस्य भी है। रविवार को साप्ताहिक छुट्‌टी रहने से राहुल नाकाडे और उनका भांजा आशीष ठाकरे दोनों िसंभोेरा में जलाशय से पानी छोड़ने के कारण नजारा देखने गए थे। दोनोंं सुबह घर से निकले और सिंभोरा जलाशय पर गए। वहां से शाम को वापस घर की ओर लौट रहे थे। शाम 5 बजे के दौरान िचंचखेड़ फाटे के पास पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 70-एफपी 6642 ने ओवरटेक करने के प्रयास में कुचल दिया। दुर्घटना में दोपहिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा दोनों दोपहिया सवार रास्ते के किनारे काफी दूर जा गिरे। गंभीर जख्मी होने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। माहुली जहांगीर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलंेस से दोनों के शव जिला अस्पताल भेजे। सोमवार को दोपहर में दोनों मृतकोंं पर डवरगांव की श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किए गए।

Created On :   19 July 2022 10:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story