एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प अधिकारी समेत दो गिरफ्तार

Two arrested including Integrated Tribal Development Project officer
एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प अधिकारी समेत दो गिरफ्तार
25 हजार रुपए की मांगी थी रिश्वत एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प अधिकारी समेत दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वरिष्ठों को भेजी जाने वाली रिपोर्ट में बदलाव कर आस्थापना पर वापस लेने का डर दिखाकर वरिष्ठों को रिपोर्ट न भेजने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने और तबादले का काम करने के लिए 25 हजार रुपए की अतिरिक्त रिश्वत मांगने के मामले में एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय के अधिकारी व एक कर्मचारी को एन्टीकरप्शन ब्यूरो के दल ने रिश्वत स्वीकारने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। मामले में राजापेठ पुलिस ने दोनों अधिकारियों पर अपराध दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार आरोपियों में अनंत रामभाऊ पाटने (47 आदिवासी विकास निरीक्षक) व रावसाहब मल्लू नगराले (36 प्राथमिक शिक्षक, नांदेड़) का समावेश है।

दोनों का रिश्वत मांगने का यह सिलसिला 4 अप्रैल से 24 जून के बीच चल रहा था। जांच पड़ताल के बाद शनिवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया। खापर्डे बगीचा निवासी आदित्य प्रदीप गुडधे ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा है कि, अनंत पाटने ने वरिष्ठों को प्रतिकूल रिपोर्ट भेजकर मूल आस्थापना पर वापस भेजने का डर दिखाकर वरिष्ठों को रिपोर्ट न भेजने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। प्रति तीन महीने 5 हजार रुपए व शुरुआत में 5 हजार देना तय हुआ और उसके बाद पाटने ने आदित्य गुडधे को नांदेड़ जिले की देगलूर तहसील के तडखेल के प्राथमिक शिक्षक रावसाहब नगराले के पास भेजा। नगराले ने तबादले का काम कर देने आदित्य को 25 हजार रुपए की मांग की।  जिसकी शिकायत आदित्य गुडधे ने एन्टी करप्शन ब्यूरो में दर्ज की, लेकिन इस शिकायत की भनक दोनों आरोपियों को लगने के बाद उन्होंने रिश्वत स्वीकारने से इंकार िदया, लेकिन एन्टी करप्शन ब्यूरो की जांच में दोनों अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने की बात स्पष्ट होने पर एन्टी करप्शन ब्यूरो की ओर से राजापेठ थाने में एफआईआर दर्ज की है। शिकायत पर पुलिस ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंध अधिनियम की धारा 7,12 के तहत अपराध दर्ज किया है। 

 

Created On :   18 July 2022 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story