उमेश कोल्हे हत्याकांड पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन के चलते ही हुई हत्या, अमित शाह के निर्देश पर NIA जांच शुरू

Umesh Kolhe murder case: Amit Shah orders NIA probe
उमेश कोल्हे हत्याकांड पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन के चलते ही हुई हत्या, अमित शाह के निर्देश पर NIA जांच शुरू
अमरावती उमेश कोल्हे हत्याकांड पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन के चलते ही हुई हत्या, अमित शाह के निर्देश पर NIA जांच शुरू

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  अमरावती में केमिस्‍ट उमेश कोल्हे हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंप दी गई है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री अमित शाह  ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)  को जांच के आदेश दिए हैं।   मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  घटना को नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने के चलते अंजाम दिए जाने की बात डीसीपी विक्रम साली ने स्वीकार की है। ज्ञात हो कि 21 जून को  अमरावती के दवा व्यवसायी उमेश कोल्हे  की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के पीछे का कारण केमिस्ट उमेश कोल्हे के एक सोशल मीडिया पोस्ट को बताया जा रहा है, जो उन्होंने निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में किया था ।  राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे व भाजपा प्रवक्ता शवराय कुलकर्णी के आरोप के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम जांच के लिए पहुंची। 

उदयपुर की घटना के पहले हुई थी उमेश कोल्हे की हत्या
 उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या के पहले की यह घटना थी लेकिन पहले मामले को हल्के में लिया गया। घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भी आंदोलन कर अपना विरोध जताया । मामले में दो दिन बाद 23 जून को आरोपी मुदस्सीर अहमद उर्फ सोनू और शाहरुख पठान को गिरफ्तार किया गया। 24 जून को मुख्य हमलावर शोएब खान उर्फ भूर्या और अब्दुल तौफीक उर्फ नानू को हिरासत में लिया गया। 26 जून को एक ओर हमलावर आतिब रशीद पुलिस के हत्थे चढ़ा। पहले पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई ।शनिवार को छठवें आरोपी को भी पुलिस ने दबोच लिया।   

Created On :   2 July 2022 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story