- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- स्वास्थ्य संस्थाओ में चयनित मतदान...
स्वास्थ्य संस्थाओ में चयनित मतदान केन्द्रों के वृद्धजनों एवं कोमोरविडिटीज का टीकाकरण होगा कोरोना टीकाकरण के लिए 22 एवं 24 मार्च तक का कार्यक्रम!
डिजिटल डेस्क | शाजापुर जिले में वृद्धजनों (सिनियर सिटीजन 60 वर्ष से अधिक) एवं कोमोरविडिटीज (45 वर्ष से 59 वर्ष) के लिये कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए इस आयु वर्ग के नागरिक अपने मोबाईल से भी पहले से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उक्त अभियान चयनित शासकीय स्वास्थ्य सस्थाओं में चलाया जा रहा है। टीका लगाने का समय प्रातः 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक निर्धारित है। उक्त जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. निदारिया ने बताया कि 45 वर्ष से 59 वर्ष के नागरिकों को लम्बी बीमारी से ग्रसित होने का प्रमाण पत्र (विशेषज्ञ चिकित्सालय से जारी किया हुआ) साथ में लाना होगा।
साथ ही लम्बी बीमारी के इलाज संबंधी दस्तावेज भी साथ में लाना होगा। उन्होंने बताया कि प्रात 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक पूर्व से पंजीकृत नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा तथा दोपहर 2.00 बजे बाद ऐसे नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा जो पूर्व से पंजीकृत नहीं हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय शाजापुर में 22 मार्च को, शाजापुर के मतदान क्रमांक 175 से 177 तथा 24 मार्च को 178 से 181 तक के पात्र लोगों का टीकाकरण होगा।
इसी तरह सिविल हॉस्पिटल शुजालपुर में 22 मार्च को शुजालपुर शहर के मतदान केन्द्र क्रमांक 201, 202 तथा 24 मार्च को 203, 204 एवं 205, सिविल हॉस्पिटल कालापीपल में 22 मार्च को मतदान केन्द्र क्रमांक 60 आगाखेड़ी, 61 भेसायागढ़ा, 24 मार्च को मतदान केन्द्र क्रमांक 62 भैसायागढ़ा एवं 63 सेमलिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरनियाकलां में 22 मार्च को 140 बेसला तथा 24 मार्च को 141 एवं 142 पंचदेहरिया, प्रास्वाके खोखराकलां में 22 मार्च को मतदान केन्द्र क्रमांक 10 निपानिया खंजर तथा 24 मार्च को 11 एवं 12 बकायन, प्रा.स्वा.के. बेरछा में 22 मार्च को 239 चौहानी, 240 आक्या एवं 24 मार्च को 277 सामगीबोर्डी व 80 बड़नपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुंदरसी में 22 मार्च को 101 उमरोद देवास तथा 24 मार्च को 101 कासमखेड़ी, 103 कल्याणपुरा मजरा, प्रा.स्वा.के. मक्सी में 22 मार्च को 253-254 मक्सी, 255-256 मक्सी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोलायकलां में 22 मार्च को मतदान केन्द्र क्रमांक 174-175 मोरटाकेवड़ी तथा 24 मार्च को 176 उमरसिंगी तथा 177 खड़ी, सामु.स्वा.केन्द्र मो. बड़ोदिया में 22 मार्च को 51 मालाखेड़ी, 52 डंगीचा, 24 मार्च को 53-54 कुमारिया खास, प्रा.स्वा.के. गुलाना 22 मार्च को 54 जलोदा शु., 24 मार्च को 55 सकतखेड़ी, प्रा.स्वा.के. बोलाई में 22 मार्च को 65 बोलाई तथा 24 मार्च को 116-117 बोरसाली, प्रा.स्वा.के. मोहना में 22 मार्च को 44 सादनखेड़ी, 24 मार्च को 45 शादीपुरा, प्रा.स्वा.के. दुपाड़ा में 22 मार्च को 07 दुपाड़ा तथा 24 मार्च को 08 दुपाड़ा, सिविल हॉस्पिटल अकोदिया में 22 मार्च को 154 पेवची, 167 खेड़ा बोल्दा तथा 24 मार्च को 168 रिछोदा, 169 खेड़ीनगर, प्रा.स्वा.के. झोंकर में 22 मार्च को 270 झोंकर, 24 मार्च को 271 झोंकर, प्रा.स्वा.के. मकोड़ी में 22 मार्च को 111 सकरई, प्रा.स्वा.के. सेमली में 22 मार्च को 84 सिमरोल, 24 मार्च को 85 सिमरोल, प्रा.स्वा.के. अवंतिपुर बड़ोदिया में 22 मार्च को 200 अवंतिपुर बड़ोदिया तथा 24 मार्च को 201 अवंतिपुर बड़ोदिया, उपस्वास्थ्य केन्द्र सलसलाई में 22 मार्च को 02 चौकी हिदायतपुर व 3 बिलरामा, 24 मार्च को 04-05 खेड़ावद, उपस्वास्थ्य केन्द्र उगली में 22 मार्च को 186-187 उगली 24 मार्च को 188 उगली, उपस्वास्थ्य केन्द्र देहरीपाल में 22 मार्च को 08 देहरीपाल, 24 मार्च को 09 देहरीपाल, उपस्वास्थ्य केन्द्र ढाबलाघोसी में 22 मार्च को 01 ढाबलाघोसी तथा 24 मार्च को 02 ढाबलाघोसी, उपस्वास्थ्य केन्द्र दुधाना में 22 मार्च को 48-49 दुधाना तथा 24 मार्च को 50 चकदुधाना एवं 51 मालाखेड़ी, उपस्वास्थ्य केन्द्र मोरटा केवड़ी में 22 मार्च को 174 मोरटाकेवड़ी तथा 24 मार्च को 175 मोरटाकेवड़ी, उपस्वास्थ्य केन्द्र रंथभंवर में 22 मार्च को 228 नया समाजखेड़ा तथा 24 मार्च को 229 कनेरियाखेड़ी, उपस्वास्थ्य केन्द्र रनायल में 22 मार्च को 234 रनायल तथा 24 मार्च को 235 रनायल, उपस्वास्थ्य केन्द्र पाडली में 22 मार्च को 64 पाडली तथा 24 मार्च को 65 पाडली, उपस्वास्थ्य केन्द्र मोहम्मदपुर मछनई में 22 मार्च को 35 मोहम्मपुर मछनई तथा 24 मार्च को 26 बापचा, उपस्वास्थ्य केन्द्र बिकलाखेड़ी में 22 मार्च को 224 मालाखेड़ी तथा 24 मार्च को 237 खोरियानायता, उपस्वास्थ्य केन्द्र देवलाबिहार में 22 मार्च को 66 देवलाबिहार तथा 24 मार्च को 67 देवलाबिहार, उपस्वास्थ्य केन्द्र मदाना में 22 मार्च को 26 मदाना तथा 24 मार्च को 77 मदाना, उपस्वास्थ्य केन्द्र कामलियाखेड़ी में 22 मार्च को 77 कामलियाखेड़ी तथा 24 मार्च को 78 रूपापुरा, उपस्वास्थ्य केन्द्र सुनेरा में 22 मार्च को 97 सुनेरा तथा 24 मार्च को 98 सुनेरा, उपस्वास्थ्य केन्द्र देंदला में 22 मार्च को 306 बर्डियागुर्जर तथा 24 मार्च को 288 देंदला, उपस्वास्थ्य केन्द्र सिरोलिया में 22 मार्च को 248 सिरोलिया तथा 24 मार्च को 274 खोकरियाटोक, उपस्वास्थ्य केन्द्र कांजा में 22 मार्च को 145 खेड़ापहाड़ तथा 24 मार्च को 147 बरवाल|
Created On :   20 March 2021 1:30 PM IST