- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Vaccination of old people and comorbidities of selected polling stations in health institutions will be organized for corona vaccination till March 22 and 24!
दैनिक भास्कर हिंदी: स्वास्थ्य संस्थाओ में चयनित मतदान केन्द्रों के वृद्धजनों एवं कोमोरविडिटीज का टीकाकरण होगा कोरोना टीकाकरण के लिए 22 एवं 24 मार्च तक का कार्यक्रम!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर जिले में वृद्धजनों (सिनियर सिटीजन 60 वर्ष से अधिक) एवं कोमोरविडिटीज (45 वर्ष से 59 वर्ष) के लिये कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए इस आयु वर्ग के नागरिक अपने मोबाईल से भी पहले से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उक्त अभियान चयनित शासकीय स्वास्थ्य सस्थाओं में चलाया जा रहा है। टीका लगाने का समय प्रातः 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक निर्धारित है। उक्त जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. निदारिया ने बताया कि 45 वर्ष से 59 वर्ष के नागरिकों को लम्बी बीमारी से ग्रसित होने का प्रमाण पत्र (विशेषज्ञ चिकित्सालय से जारी किया हुआ) साथ में लाना होगा।
साथ ही लम्बी बीमारी के इलाज संबंधी दस्तावेज भी साथ में लाना होगा। उन्होंने बताया कि प्रात 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक पूर्व से पंजीकृत नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा तथा दोपहर 2.00 बजे बाद ऐसे नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा जो पूर्व से पंजीकृत नहीं हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय शाजापुर में 22 मार्च को, शाजापुर के मतदान क्रमांक 175 से 177 तथा 24 मार्च को 178 से 181 तक के पात्र लोगों का टीकाकरण होगा।
इसी तरह सिविल हॉस्पिटल शुजालपुर में 22 मार्च को शुजालपुर शहर के मतदान केन्द्र क्रमांक 201, 202 तथा 24 मार्च को 203, 204 एवं 205, सिविल हॉस्पिटल कालापीपल में 22 मार्च को मतदान केन्द्र क्रमांक 60 आगाखेड़ी, 61 भेसायागढ़ा, 24 मार्च को मतदान केन्द्र क्रमांक 62 भैसायागढ़ा एवं 63 सेमलिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरनियाकलां में 22 मार्च को 140 बेसला तथा 24 मार्च को 141 एवं 142 पंचदेहरिया, प्रास्वाके खोखराकलां में 22 मार्च को मतदान केन्द्र क्रमांक 10 निपानिया खंजर तथा 24 मार्च को 11 एवं 12 बकायन, प्रा.स्वा.के. बेरछा में 22 मार्च को 239 चौहानी, 240 आक्या एवं 24 मार्च को 277 सामगीबोर्डी व 80 बड़नपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुंदरसी में 22 मार्च को 101 उमरोद देवास तथा 24 मार्च को 101 कासमखेड़ी, 103 कल्याणपुरा मजरा, प्रा.स्वा.के. मक्सी में 22 मार्च को 253-254 मक्सी, 255-256 मक्सी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोलायकलां में 22 मार्च को मतदान केन्द्र क्रमांक 174-175 मोरटाकेवड़ी तथा 24 मार्च को 176 उमरसिंगी तथा 177 खड़ी, सामु.स्वा.केन्द्र मो. बड़ोदिया में 22 मार्च को 51 मालाखेड़ी, 52 डंगीचा, 24 मार्च को 53-54 कुमारिया खास, प्रा.स्वा.के. गुलाना 22 मार्च को 54 जलोदा शु., 24 मार्च को 55 सकतखेड़ी, प्रा.स्वा.के. बोलाई में 22 मार्च को 65 बोलाई तथा 24 मार्च को 116-117 बोरसाली, प्रा.स्वा.के. मोहना में 22 मार्च को 44 सादनखेड़ी, 24 मार्च को 45 शादीपुरा, प्रा.स्वा.के. दुपाड़ा में 22 मार्च को 07 दुपाड़ा तथा 24 मार्च को 08 दुपाड़ा, सिविल हॉस्पिटल अकोदिया में 22 मार्च को 154 पेवची, 167 खेड़ा बोल्दा तथा 24 मार्च को 168 रिछोदा, 169 खेड़ीनगर, प्रा.स्वा.के. झोंकर में 22 मार्च को 270 झोंकर, 24 मार्च को 271 झोंकर, प्रा.स्वा.के. मकोड़ी में 22 मार्च को 111 सकरई, प्रा.स्वा.के. सेमली में 22 मार्च को 84 सिमरोल, 24 मार्च को 85 सिमरोल, प्रा.स्वा.के. अवंतिपुर बड़ोदिया में 22 मार्च को 200 अवंतिपुर बड़ोदिया तथा 24 मार्च को 201 अवंतिपुर बड़ोदिया, उपस्वास्थ्य केन्द्र सलसलाई में 22 मार्च को 02 चौकी हिदायतपुर व 3 बिलरामा, 24 मार्च को 04-05 खेड़ावद, उपस्वास्थ्य केन्द्र उगली में 22 मार्च को 186-187 उगली 24 मार्च को 188 उगली, उपस्वास्थ्य केन्द्र देहरीपाल में 22 मार्च को 08 देहरीपाल, 24 मार्च को 09 देहरीपाल, उपस्वास्थ्य केन्द्र ढाबलाघोसी में 22 मार्च को 01 ढाबलाघोसी तथा 24 मार्च को 02 ढाबलाघोसी, उपस्वास्थ्य केन्द्र दुधाना में 22 मार्च को 48-49 दुधाना तथा 24 मार्च को 50 चकदुधाना एवं 51 मालाखेड़ी, उपस्वास्थ्य केन्द्र मोरटा केवड़ी में 22 मार्च को 174 मोरटाकेवड़ी तथा 24 मार्च को 175 मोरटाकेवड़ी, उपस्वास्थ्य केन्द्र रंथभंवर में 22 मार्च को 228 नया समाजखेड़ा तथा 24 मार्च को 229 कनेरियाखेड़ी, उपस्वास्थ्य केन्द्र रनायल में 22 मार्च को 234 रनायल तथा 24 मार्च को 235 रनायल, उपस्वास्थ्य केन्द्र पाडली में 22 मार्च को 64 पाडली तथा 24 मार्च को 65 पाडली, उपस्वास्थ्य केन्द्र मोहम्मदपुर मछनई में 22 मार्च को 35 मोहम्मपुर मछनई तथा 24 मार्च को 26 बापचा, उपस्वास्थ्य केन्द्र बिकलाखेड़ी में 22 मार्च को 224 मालाखेड़ी तथा 24 मार्च को 237 खोरियानायता, उपस्वास्थ्य केन्द्र देवलाबिहार में 22 मार्च को 66 देवलाबिहार तथा 24 मार्च को 67 देवलाबिहार, उपस्वास्थ्य केन्द्र मदाना में 22 मार्च को 26 मदाना तथा 24 मार्च को 77 मदाना, उपस्वास्थ्य केन्द्र कामलियाखेड़ी में 22 मार्च को 77 कामलियाखेड़ी तथा 24 मार्च को 78 रूपापुरा, उपस्वास्थ्य केन्द्र सुनेरा में 22 मार्च को 97 सुनेरा तथा 24 मार्च को 98 सुनेरा, उपस्वास्थ्य केन्द्र देंदला में 22 मार्च को 306 बर्डियागुर्जर तथा 24 मार्च को 288 देंदला, उपस्वास्थ्य केन्द्र सिरोलिया में 22 मार्च को 248 सिरोलिया तथा 24 मार्च को 274 खोकरियाटोक, उपस्वास्थ्य केन्द्र कांजा में 22 मार्च को 145 खेड़ापहाड़ तथा 24 मार्च को 147 बरवाल|
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शाजापुर: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट विचारो पर विजेताओं को अपर जिला जज एवं सचिव सुरेन्द्र सिंह गुर्जर नें किया सम्मानित
दैनिक भास्कर हिंदी: शाजापुर: राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सागर से मुख्यमंत्री लगभग 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रूपये का वितरण करेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: शाजापुर: दो प्रतिष्ठानों से घरेलू गैस के 8 सिलेंडर जप्त
दैनिक भास्कर हिंदी: शाजापुर: मिशन 1000 की बैठक सम्पन्न
दैनिक भास्कर हिंदी: शाजापुर: कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिये ड्राय रन संपन्न कलेक्टर श्री जैन ने भी ड्राय रन में हिस्सा लिया