शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिये 31 जुलाई को टीकाकरण!

Vaccination on July 31 for teachers and employees working in government and non-government schools!
शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिये 31 जुलाई को टीकाकरण!
शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिये 31 जुलाई को टीकाकरण!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर जिले के शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिये 26 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अंतिम दिवस 31 जुलाई को निर्धारित केंद्रों पर टीकाकरण किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू.यू. भिड़े ने बताया कि संबंधित विकासखण्ड के शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य जिनका अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है वे विकासखण्ड के निर्धारित टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर टीका लगवाये ताकि उक्त अभियान में जिला शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर सके।

अंतिम दिवस 31 जुलाई को शाजापुर विकासखंड में शासकीय म.ल.क. उ.मा.वि संस्था प्रधान श्रीमती रेणुका परमार मो.नं. 9926760642, शुजालपुर में शासकीय कन्या उ.मा.वि शुजालपुर मण्डी संस्था प्रधान श्रीमती अल्पना राणा मो.नं. 9926041747, मो.बड़ोदिया में शासकीय उत्कृष्ट विद्यायल मो. बड़ोदिया संस्था प्रधान श्री नारायण सिंह मो.नं. 9977805580 एवं कालापीपल में शासकीय मा.वि. कालापीपल (पानखेडी) बी.ई.ओ. आफिस के पास संस्था प्रधान श्री नारायण सिंह परमार मो.नं. 9754553029 टिकाकरण किया जायेगा।

Created On :   31 July 2021 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story