बिहार दौरा पर PM मोदी: CM नीतीश कुमार ने RJD सरकार में बिजली वितरण की खोली पोल, कहा - 'पहले पटना में 8 ही घंटे बिजली रहती थी, अब मुफ्त मिलेगी'

- बिहार के मोतिहारी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
- आरजेडी सरकार के कार्यों की खोली पोल
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका बिहार आने पर स्वागत किया। इस दौरान सीएम नीतीश ने लोगों को संबोधित करते विपक्ष को निशाना पर लिया। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की। इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने पीएम के जरिए दी जाने वाली योजनाओं को भी गिनाया।
सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष को घेरा
सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार को मिलने वाली योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री आज आठ रेल परियोजनाओं का, सात सड़क परियोजनाओं व तीन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। तीन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। पीएम आवास योजना व दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत लाभार्थियों को राशि दी जा रही है। इन सब की कुल लागत 7217 करोड़ रुपये है। इन योजनाओं से बिहार को फायदा होगा।"
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि "पहले यहां का क्या हाल था? हम लोग 24 नवंबर 2005 में जो बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनी। उसके पहले की सरकार का क्या हाल था। कोई काम नहीं होता था। बुरा हाल था। जब दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई। हम लोग 20 साल से काम कर रहे हैं। विपक्ष पैसा नहीं लगाते थे।" नीतीश कुमार ने कहा, "पहले पटना में आठ ही घंटे बिजली मिलती थी। अब मुफ्त कर दी गई है। आज ही कैबिनेट में इस पर तय होगा, यहां से जाकर हम लोग बैठक करेंगे।"
सीएम ने की केंद्र सरकार के कामों की सराहना
सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमारी सरकार में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया। राज्य में पुल-पुलियों पर बड़े पैमाने पर काम हुआ। 7 निश्चय के तहत हर घर बिजली, हर घर नल का जल और हर घर शौचालय पहुंचाने का काम किया गया। 7 निश्चय 2 में भी 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का फैसला लिया गया। 10 लाख रोजगार देने का वादा किया गया था और आज रोजगार बढ़कर 29 लाख हो गया है। अब हम एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने पर काम करने वाले हैं।
सीएम ने कहा कि हम लोग बीस साल से काम कर रहे हैं। अब केंद्र की तरफ से पीएम मोदी कितना ज्यादा काम कर रहे हैं। बिहार के लिए खास काम किए हैं। एक एक चीज को याद रखना चाहिए। अब दस लाख रोजगार से बढ़कर 29 लाख रोजगार हो गया है। 50 लाख से भी ज्यादा होगा। अगली बार पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देना तय करेंगे।
Created On :   18 July 2025 6:34 PM IST