ओडिशा: पूर्व मुख्यमंत्री और BJD प्रमुख नवीन पटनायक अस्पताल में भर्ती

- इलाज के दौरान अस्पताल में डॉक्टरों ने उनसे बातचीत की
- ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा डॉक्टरों ने बताया कि वे ठीक हैं
- उम्मीद करते हैं कि वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और BJD प्रमुख नवीन पटनायक के इलाज के दौरान अस्पताल में डॉक्टरों ने उनसे बातचीत की। SUM अल्टीमेट मेडिकेयर से इसकी जानकारी मिली। बताया गया कि नवीन पटनायक को अचानक बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम उनके सरकारी आवास नवीन निवास पहुंची। अब अस्पताल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और वे अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है। बताया जा रहा है कि बीजू जनता दल प्रमुख नवीन पटनायक को रविवार शाम 5:15 बजे डिहाइड्रेशन और थकान महसूस होने के कारण भुवनेश्वर के एसयूएम अल्टीमेट मेडिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आपको बता दें इससे पहले 78 वर्षीय पटनायक ने जून के महीने में मुंबई के एक अस्पताल में स्पाइनल सर्जरी करवाई थी। उन्हें सर्वाइकल आर्थराइटिस की समस्या थी, जिसके लिए उन्होंने 22 जून को सर्जरी करवाई थी। सर्जरी के बाद 7 जुलाई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी और 12 जुलाई को वे भुवनेश्वर लौटे थे।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा मुझे विपक्ष के नेता नवीन पटनायक की अस्वस्थता के बारे में पता चला। मैं भगवान जगन्नाथ से उनके शीघ्र स्वस्थ होने और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।
नवीन पटनायक के इलाज के दौरान बीजद के प्रदेश स्तर के कामकाज को संभालने के लिए एक 15 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा ने की थी। यह समिति पटनायक की गैर मौजूदगी में संगठन के सभी जरूरी कार्य देख रही थी।
Created On :   18 Aug 2025 9:28 AM IST