प्रतियोगिता: पावर लिफ्टिंग आर्म रेसिलिंग मेन्स फिजिक चैम्पियनशिप आयोजित

पावर लिफ्टिंग आर्म रेसिलिंग मेन्स फिजिक चैम्पियनशिप आयोजित
  • प्रतियोगिता का आयोजन धाम मोहल्ला में सम्पन्न हुआ
  • जिमों के संचालक और समस्त प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
  • सत्येंद्र तिवारी ने सीनियर कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया

डिजिटल डेस्क, ब्यूरो पन्ना। जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग आर्म रेसलिंग मेंस फिजिक चैंपियनशिप का आयोजन 28 जुलाई को धाम मोहल्ला में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पावर लिफ्टिंग फेडरेशन के संरक्षक विनोद तिवारी, जगदीश प्रसाद जडिया, विनोद जडिया, साजिद खान और पहलवान सिंह की उपस्थिति में श्री संकट मोचन हनुमान जी के विग्रह पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलन करके द्वितीय पावरलिफ्टिंग आर्म रैसलिंग मेंस फिजिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

जिसमें पन्ना जिले के समस्त जिमों के संचालक और समस्त प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्रनगर रेनबो पब्लिक स्कूल के विवान सोनी, ज्योतेंद्र खाडीक, आर्यन कुशवाहा, आर्म रैसलिंग में प्रिंस सिसोदिया, पावरलिफ्टिंग में हारून शेख गोल्ड मेडलिस्ट रहेा सभी अपने कोच स्पर्श सिसोदिया के साथ देवेंद्रनगर से आए थे और पन्ना से पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हनी रॉय कुशवाहा, रामनारायण, अम्बर सेन, देवराज भी शामिल रहे इनके कोच रवि खरे हैं।

गोल्ड मेडलिस्ट अनुराग विश्वकर्मा, योग्यता तिवारी पावरलिफ्टिंग में गोल्डन मेडलिस्ट रहीं और साथी पन्ना स्ट्रांगेस्ट वूमेन का किताब इन्होंने अपने नाम किया। सत्येंद्र तिवारी इन्होंने सीनियर कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल कर पन्ना स्ट्रांग मैन का खिताब अपने नाम किया इनके मेंटर शुभम जडिया रहे। राघवेंद्र राजावत अपने वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडलिस्ट रहे।

इस साल पावरलिफ्टिंग फेडरेशन की ओर से यूथ आइकॉन का अवार्ड देने की एक नई परंपरा शुरू होती है जिसमें प्रथम यूथ आइकॉन का अवार्ड पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज गुप्ता जो पावरलिफ्टिंग के साथ ही साथ अन्य कई खेलों के अध्यक्ष हैं और युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं और फेडरेशन के सेके्रटरी निखिल सोनी को प्रदान किया गया।

विगत 2 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पूर्व मिस्टर पन्ना सब जूनियर राहुल जाटव भी शामिल रहे। वहीं प्रेम जाटव, विकास कुशवाहा, शिवानी रजक, शिवानी सहित बृजेश कुमार जडिया, दिनेश गोस्वामी, वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद संतोष साहू, साजिद खान और समस्त अतिथियों का विशेष योगदान रहा और पन्ना नगर के समस्त बुद्धिजीवियों ने और खेल प्रेमियों ने इस प्रतियोगिता को सराहा।

Created On :   30 July 2024 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story