बीमार वृद्धा को वार्ड से निकाला, इलाज के लिए भटक रही
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में भर्ती एक बीमार बुजुर्ग महिला को स्वस्थ होने से पहले ही चिकित्सकों ने छुट्टी देकर वार्ड से बाहर कर दिया। बीमार वृद्धा इमरजेंसी यूनिट के सामने गैलरी में पड़ी है। तामिया के बिजोरी की आदिवासी बुजुर्ग महिला की दो बेटियां है। बेटियों ने मां को दोबारा भर्ती कर इलाज देने प्रबंधन से गुहार लगाई है। मामला सामने आने पर सीएस ने महिला को भर्ती कर बेहतर इलाज देने का आश्वासन दिया है।
तामिया के राजथरी निवासी प्रेमशिला परतेती ने बताया कि बुजुर्ग मां सोनवती पति सुखलाल परतेती को ४ जुलाई को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। मां को शुगर, पैरों में सूजन, कमर दर्द, पाइल्स और हार्ट संबंधी बीमारी है। बुधवार को राउंड पर आए डॉक्टर ने मां को जबरन छुट्टी दे दी। डॉक्टर का कहना था कि अब उन्हें इलाज की जरुरत नहीं है। दोनों बेटियों के साथ सोनवती जिला अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट की गैलरी में पड़ी है। बुजुर्ग महिला की बेटी प्रेमशिला का आरोप है कि मां सोनवती को अब भी तेज बुखार है और उसे इलाज नहीं दिया जा रहा है। पे्रमशिला ने अस्पताल प्रबंधन से बेहतर इलाज देने की गुहार लगाई है।
आर्थो वार्ड में वार्ड बॉय का हंगामा
मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के आर्थो वार्ड में निजी ठेका कंपनी के कर्मचारी (वार्ड बॉय) ने गुरुवार शाम को जमकर हंगामा मचाया। शराब के नशे में धुत कर्मचारी के हंगामें की सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस वार्ड में पहुंची, तो वार्ड बॉय ने पुलिस से भी अभद्रता की। पुलिस ने कर्मचारी को थाने पहुंचाया है। पुलिस ने बताया कि आर्थो वार्ड में पदस्थ निजी ठेका कंपनी कर्मचारी सुनील गुरुवार शाम शराब के नशे में वार्ड में हंगामा कर रहा था। प्रबंधन की शिकायत पर कर्मचारी को थाने ले जाया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला अस्पताल सीएस की डॉ.एमके सोनिया ने कहा, "बुजुर्ग को वार्ड से बाहर करने की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं आई थी। जानकारी मिलने पर वृद्धा को दोबारा भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। किसी भी मरीज को पूर्णत: स्वस्थ होने तक अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जाती।"
Created On :   14 July 2023 6:34 PM IST