Satna News: कट्टा दिखाकर लूट के आरोपी हुए 24 घंटे में गिरफ्तार
- कट्टा दिखाकर लूट के आरोपी हुए फरार
- 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ा
- आरोपियों को न्यायालय में किया गया पेश
Satna News: सिटी कोतवाली पुलिस ने कट्टे की नोक पर कपड़ा कारोबारी से लूट के आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में तौहीद मंसूरी उर्फ छोटू पिता शरीफ मंसूरी (19) निवासी गोपाल टोला बैहलान मोहल्ला जामा मस्जिद के पास थाना नागौद, अंकुश उर्फ शिवेन्द्र नामदेव पिता राकेश नामदेव (19) निवासी कोठी मोहल्ला वार्ड-15 थाना नागौद और मोहम्मद तालिब पिता मोहम्मद जाफर (20) निवासी स्टेट बैंक के सामने खुशीपुरा मोहल्ला थाना राठ जिला हमीरपुर यूपी के नाम शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस के साथ बाइक भी जब्त कर लूटकर रकम भी बरामद कर ली गई।
घटनाक्रम एक नजर में
थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि न्यू क्लाथ मार्केट बिहारी चौक में वस्त्र व्यापारी तुषार पुत्र भगवानदास कापड़ी 26 वर्ष, 29 नवंबर रात को तकरीबन साढ़े 8 बजे दुकान में काम कर रहे थे, तभी दो बदमाश आए और कट्टा अड़ाकर 20 हजार रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी तौहीद मंसूरी उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया। मामले के अन्य दो फरार आरोपी अंकुश उर्फ शिवेन्द्र नामदेव और मोहम्मद तालिब की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस पार्टियां रवाना की गईं। दोनों पार्टियों ने भाग रहे आरोपी अंकुश उर्फ शिवेन्द्र नामदेव और मोहम्मद तालिब को लोहरौरा के पास दबोच लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Created On :   30 Nov 2024 5:03 PM IST