आरोपियों के हौसले बुलंद, पुलिस से गाली-गलौच, वनकर्मियों पर पथराव
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस से अभद्रता और वनकर्मियों पर पथराव की घटना सामने आई है। बुधवार को कुंडीपुरा थाने में पदस्थ एक आरक्षक से गाली-गलौच का मामला सामने आया है। वहीं दूसरी घटना बिछुआ थाना क्षेत्र के घड़ेला के जंगल की है। यहां जंगल की जमीन पर कब्जा कर रहे आधा दर्जन लोगों ने फॉरेस्ट स्टाफ पर हमला कर दिया। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
आरक्षक से गाली-गलौच, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
कुंडीपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक से गाली-गलौच का मामला सामने आया है। आरक्षक से अभद्रता कर रहे युवक का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि पातालेश्वर निवासी सुरेश यादव के खिलाफ रुपए के लेनदेन की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर सुरेश को अपना पक्ष रखने थाने बुलाया गया था। सुरेश जब थाने नहीं आया तो उसे बुलाने आरक्षक ब्रजेश ठाकुर को भेजा गया था। सुरेश ने आरक्षक से अभद्रता कर उसके साथ गाली-गलौच की है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी सुरेश के खिलाफ धारा 353, 294, 186 के तहत मामला दर्ज किया है।
अतिक्रमणकारियों ने फॉरेस्ट टीम पर किया पथराव
बिछुआ के घड़ेला बीट के कक्ष क्रमांक 1659 की सरकारी जमीन पर खदबेली के कुछ अतिक्रमणकारी कब्जा कर बुआई कर रहे थे। गश्त के दौरान मौके पर पहुंची फॉरेस्ट की टीम ने अतिक्रमणकारियों को रोका तो उन्होंने पथराव कर दिया। इस पथराव में कुछ कर्मचारियों को चोट आई है।
रेंजर आरके श्रीवास ने बताया कि बुधवार दोपहर को खदबेली निवासी सुनील पिता नानाजी शीलू समेत आधा दर्जन से अधिक लोग जंगल की जमीन पर कब्जा कर बुआई कर रहे थे। डिप्टी रेंजर नर्मदाप्रसाद पटेल समेत अन्य स्टाफ के मना करने पर अतिक्रमणकारियों ने टीम पर पथराव कर दिया। डिप्टी रेंजर की शिकायत पर सुनील समेत अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 186, 535.
Created On :   14 July 2023 5:24 PM IST