आतंकी साजिश: यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई, 4 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई, 4 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार
आतंकियों के नाम अकमल रजा, सफील सलमानी उर्फ ​​अली रजवी, मोहम्मद तौसीफ और कासिम अली ,यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चारों आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी एटीएस ने 4 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, इन संदिग्ध आतंकियों के नाम अकमल रजा, सफील सलमानी उर्फ ​​अली रजवी, मोहम्मद तौसीफ और कासिम अली बताए जा रहे है। यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चारों आतंकियों को गिरफ्तार किया है।




एटीएस ने लखनऊ में बीएनएस की धारा 148 ,152 के तहत आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पंजीकृत मामले के मुताबिक अकमल रजा सुल्तानपुर, सोनभद्र से सफील सलमानी, कानपुर से मो तौसीफ और रामपुर से कासिम अली को गिरफ्तार किया है।




आतंकवाद निरोधक दस्ता उत्तरप्रदेश ने सूचना देते हुए बताया है कि यूपी की कई जनपदों में कुछ लोग पाकिस्तान के कट्टर संगठनों से प्रभावित होकर भारत में हिंसात्मक जिहाद से बवाल खड़ा करना चाहते है। ऐसे लोग हथियारों के बल पर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को गिराकर शरिया कानून लागू करने की योजना बना रहे थे। अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए सोशल मीडिया के साथ साथ अलग अलग स्थानों पर मीटिंग कर रहे थे। ऑडियो और वीडियो भेजकर लोगों को उकसाया जा रहा है। आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार, धन और अन्य सामग्री इकट्ठा की जा रही थी।


Created On :   30 Sept 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story