Dharali rescue operation update: धराली आपदा के लिए भारी संख्या में रेस्क्यू जवानों को किया तैनात, ये एजेंसियां भी कर रही काम

धराली आपदा के लिए भारी संख्या में रेस्क्यू जवानों को किया तैनात, ये एजेंसियां भी कर रही काम
  • धराली में रेस्क्यू काम हुआ तेज
  • आपदा स्थल पर 800 से अधिक रेस्क्यू जवान तैनात
  • इस आपदा में कितने लोग हुए लापता?

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली गांव में बीते 5 दिन पहले विनाशकारी आपदा आई थी। इसकी वजह से कई लोगों ने अपनी जान गवा दी है तो कई घरों, होम स्टे और रेस्टोरेंट बाढ़ की वजह से तबाह हो गए हैं। घटनास्थल से लोगों की मार्मिक तस्वीरें और वीडियो फुटेज सामने आए है। वहीं, पीड़ित लोगों के लिए सरकार का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, ताकि जिंदा लोगों को बचाया जा सकें।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बीते शुक्रवार दोपहर तक 128 लोगों को बचाया जा चुका है। मंगलवार से अब तक कुल 566 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। इस घटना में अब तक चार लोगों की मौत हुई है, इनमें से दो बॉडी बुधवार को मिली है।

इस आपदा में कितने लोग हुए लापता?

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंघन प्राधिकरण (USDMA) ने अभी तक ये नहीं बताया है कि धराली में और कितने लोग लापता है। यूएसडीएमए के मुताबिक, घटना के बाद से अभी भी 16 लोग लापता है, इनमें 9 भारतीय सेना के 9 जवान और सात नागरिक शामिल हैं। वहीं, भारतीय सेना के मुताबिक, लापता लोगों की संख्या 100 से ज्यादा हो सकती है।

स्थानीय लोगों ने क्या कहा?

धराली के स्थानीय लोगों के मुताबिक, प्लैश फ्लड के समय कई मेहमान होटलों में ठहरे हुए थे। साथ ही कहा कि बिहार और नेपाल से पहुंचे कई मजदूर होटल निर्माण का काम कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि लापता लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

रेस्क्यू अभियान में कितने लोग हैं जुटे?

यूएसडीएमए के मुताबिक, धराली में रेस्क्यू अभियान तेजी से चलाया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए मदद पहुंच सके। इस बचाव और राहत कार्य के लिए कुल 800 जवान तैनात किए गए है, इनमें कई एजेंसियां भी शामिल हैं, जैसे आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों को शामिल किया गया है।

वहीं, इस अभियान क लिए स्निफर डॉग्स और रडार की भी मदद ली जा रही है, ताकि मलबे में फंसे लोगों और शवों को तेजी से ढूंढकर निकाला जा सके।

Created On :   9 Aug 2025 7:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story