Uttarakhand News: उत्तकाशी के धराली में फंसे लोगों से सीएम धामी ने की मुलाकात, सरकार के समर्थन का दिलाया आश्वासन

उत्तकाशी के धराली में फंसे लोगों से सीएम धामी ने की मुलाकात, सरकार के समर्थन का दिलाया आश्वासन
  • सीएम पुष्कर सिंह धामी ने धराली में फंसे लोगों से मुलाकात
  • सरकार के साथ का दिलाया आश्वासन
  • आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरकाशी के धराली में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। हर तरफ मलबा नजर आ रहा है। बड़ी-बड़ी इमारतें पानी के नीचे दब गई हैं। वहीं, आज रेस्क्यू ऑपरेशन को जारी रहते हुए चार दिन बीत गए हैं और अब भी रेस्क्यू ऑपरेश लगातार जारी है। इसी बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी आज धराली पहुंचे हैं। उन्होंने धराली पहुंचकर लोगों से मुलाकात की है और लोगों को सरकार की मदद का आश्वासन दिलाया है।

सीएम धामी ने की लोगों से मुलाकात

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली में फंसे हुए लोगों से मुलाकात की है।

गुजरात की महिला प्रयटक ने बांधी सीएम धामी को राखी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हर्षिल आगमन पर गुजरात की एक महिला पर्यटक ने अपने दुपट्टे का एक हिस्सा फाड़कर मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी और आपदा राहत कार्यों के लिए आभार एवं सराहना प्रकट की।

धराली भूस्खलन आपदा से रेस्क्यू किए लोगों से की मुलाकात

धराली में भूस्खलन आपदा से रेस्क्यू किए हुए लोगों से सीएम धामी ने मुलाकात की है। सीएम से मिलते ही लोगों की आंखें नम हो गई हैं।

सीएम धामी ने दी प्रतिक्रिया

सीएम धामी ने लोगों से मिलने के बाद कहा है कि, 'सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। उसको खोलने के लिए हर संभव प्रयास हो रहे हैं। आज मैं ग्रामीण क्षेत्र में गया था और लोगों से मुलाकात की। परेशानी है और थोड़ी चुनौतियां भी हैं लेकिन हम हर प्रकार से लोगों का पुनर्वास करेंगे। हर संभव सहायता उस क्षेत्र के लोगों की करेंगे।'

रेस्क्यू ऑपरेशन का आज चौथा दिन

उत्तरकाशी में क्लाउडबर्स्ट के बाद लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आज रेस्क्यू ऑपरेशन का चौथा दिन है। बादल फटने से हर जगह तबाही मच गई थी। तस्वीरें देखकर पूरा देश सहम गया है। इस त्रासदी में पांच लोगों ने अपनी जान खोई है और कई लोग लापता हैं। वहीं, अब तक करीब 372 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रेस्क्यू कर लिया गया है।

Created On :   8 Aug 2025 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story