- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- दो घंटे से अधिक देर तक बाधित रही...
दो घंटे से अधिक देर तक बाधित रही एयरटेल ब्रॉडबैंड की सेवा

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। एयरटेल ब्रॉडबैंड की सेवायें दो घंटे से अधिक देर तक बाधित रहीं, जिससे लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा। डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के मुताबिक शुक्रवार रात साढ़े दस बजे से शनिवार सुबह एक बजे के करीब तक एयरटेल ब्रॉडबैंड की सेवायें ठप रहीं।
दिल्ली-एनसीआर, मुम्बई, बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर और अन्य शहरों में उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोग इसके बारे में बात करते दिखे।
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 33 प्रतिशत यूजर्स ने सिग्नल नहीं होने की बात की, 30 प्रतिशत ने मोबाइल इंटरनेट में बाधा होने की बात की और 37 प्रतिशत ब्लैकआउट में रहे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 May 2022 3:00 PM IST