गूगल भारतीय बाजार में उतारेगा पिक्सल 6ए स्मार्टफोन

Google will launch Pixel 6A smartphone in the Indian market
गूगल भारतीय बाजार में उतारेगा पिक्सल 6ए स्मार्टफोन
पुष्टि गूगल भारतीय बाजार में उतारेगा पिक्सल 6ए स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। गूगल करीब दो साल के बाद अब भारतीय बाजार में अपना पिक्सल 6ए स्मार्टफोन उतारेगा। कंपनी ने इससे पहले अक्टूबर 2020 में पिक्सल 4ए उतारा था। भारत में पिक्सल स्मार्टफोन की बिक्री नहीं हो पाई थी। दरअसल इसके फ्रंट में सोली रडार चिप लगी है, जो 60 गीगाहर्ट्ज फ्रिक्वेंसी का इस्तेमाल करती है। भारत में इसका कमर्शियल इस्तेमाल प्रतिबंधित है।

कंपनी ने एंड्राएड सेंट्रल से की गई बातचीत में इसकी पुष्टि की है कि वह इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में पिक्सल 6ए की बिक्री शुरू कर देगी। पिक्सल 6ए की बिक्री जल्द ही आस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, जापान, पोटरे रिको, सिंगापुर, स्पेन, ताइवान, ब्रिटेन और अमेरिका में शुरू होने वाली है। इसकी बुकिंग 21 जुलाई से शुरू हो जायेगी और 28 जुलाई से यह फोन इन देशों में उपलब्ध होगा।

कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इसकी कीमत 449 डॉलर होगी। भारत में इसकी कीमत क्या होगी, कंपनी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है। पिक्सल 6ए को अगर एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर मोड में इस्तेमाल किया जाये तो इसकी बैटरी 72 घंटे चलती है। इसके कैमरा बार में डुअल रियर कैमरा है, एक मेन लेंस और एक अल्ट्रावाइड लेंस है। यह स्मार्टफोन चॉक, चारकोल और सेज फिनीश में होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 May 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story