- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- आईफोन प्लांट के जरिए भारत बनेगा...
आईफोन प्लांट के जरिए भारत बनेगा मैन्युफैक्चरिंग हब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा ग्रुप को उम्मीद है कि बेंगलुरू में आईफोन असेंबली प्लांट को अपने कब्जे में लेने के बाद भारत एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब बन जाएगा। एक इंटरव्यू से टीसीएस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एन. गणपति सुब्रमण्यम के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रुप द्वारा उठाया गया कदम वास्तव में भारत के लिए अच्छा होना चाहिए, क्योंकि इससे देश में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के अवसर पैदा होंगे।
टाटा ग्रुप ने रिपोर्ट में आगे कहा कि वह एप्पल के ताइवानी सप्लायर विस्ट्रॉन कॉर्प के साथ बातचीत कर रहा है और मार्च तक बेंगलुरु के पास असेंबली फैक्ट्री की खरीद को अंतिम रूप देना चाहता है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   11 Jan 2023 11:30 AM IST