टेक्नोपार्क से सॉफ्टवेयर निर्यात 15 फीसदी बढ़कर 9,775 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Software exports from Technopark grow 15% to Rs 9,775 crore
टेक्नोपार्क से सॉफ्टवेयर निर्यात 15 फीसदी बढ़कर 9,775 करोड़ रुपये पर पहुंचा
आईटी निर्यात टेक्नोपार्क से सॉफ्टवेयर निर्यात 15 फीसदी बढ़कर 9,775 करोड़ रुपये पर पहुंचा

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। वित्तवर्ष 2021-22 के लिए तिरुवनंतपुरम के टेक्नोपार्क परिसर से आईटी निर्यात 15 प्रतिशत बढ़कर 9,775 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार, वित्तवर्ष 2020-21 के दौरान कुल निर्यात 8,501 करोड़ रुपये रहा था। सन् 1990 के दशक के अंत में यहां देश का पहला टेक्नोपार्क बना था। कुल 16 करोड़ वर्ग फुट में निर्मित इस आईटी हब में 470 कंपनियां हैं, जिनमें 70,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं।

पिछले 18 महीनों में टेक्नोपार्क ने 78 कंपनियों को 2,68,301 वर्ग फुट के आईटी निर्मित क्षेत्र में कार्यालय स्थान आवंटित किए। केरल आईटी पार्क के सीईओ स्नेहिल कुमार सिंह ने कहा कि केरल के आईटी निर्यात में टेक्नोपार्क की भूमिका बहुत गहरी रही है और यह हर साल बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, यह टेक्नोपार्क विकास के नए क्षितिज देख रहा है और अपने उत्पादों की पेशकश में विविधता ला रहा है, ताकि राज्य में और भी कंपनियों व निवेश को आकर्षित किया जा सके।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 Dec 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story