स्पॉटिफाई के पॉडकास्टिंग टेक प्रमुख माइकल मिग्नानो ने दिया इस्तीफा

Spotifys podcasting tech chief Michael Mignano resigns
स्पॉटिफाई के पॉडकास्टिंग टेक प्रमुख माइकल मिग्नानो ने दिया इस्तीफा
म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस स्पॉटिफाई के पॉडकास्टिंग टेक प्रमुख माइकल मिग्नानो ने दिया इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। स्वीडन की म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस स्पॉटिफाई के पॉडकास्टिंग टेक प्रमुख माइकल मिग्नानो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिग्नानो ने 2015 में डीआईवाई पॉडकास्ट डिस्ट्रीब्यूटर एंकर की सह-स्थापना की थी। स्पॉटिफाई ने 2019 में एंकर को 150 मिलियन डॉलर से ज्यादा में खरीदा और मिग्नानो को अपने पॉडकास्ट टेक का प्रमुख बनाया।

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, वह जून के अंत तक स्पॉटिफाई छोड़ देंगे। पिछले महीने, रिपोर्टें सामने आईं कि स्पॉटिफाई के स्टूडियो और वीडियो के प्रमुख कोर्टनी होल्ट कंपनी छोड़ देंगे। स्वीडिश म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस ने पिछले हफ्ते कहा था कि उसके प्रीमियम सब्सक्राइबर्स 2022 की पहली तिमाही में 15 फीसदी से बढ़कर 182 मिलियन तक पहुंच गए। कोरोना वायरस के बारे में गलत जानकारी देने वाले जो रोगन के विवाद के बाद भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

कंपनी ने कहा कि उसके मंथली एक्टिव यूजर्स साल-दर-साल 19 प्रतिशत बढ़कर 422 मिलियन हो गए। पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 406 मिलियन था। मार्च तिमाही के दौरान, स्पॉटिफाई ने पॉडकास्ट के अधिग्रहण की घोषणा की थी। पॉडकास्ट विज्ञापन से संबंधित एक सर्विस है। इसके अलावा, कंपनी ने एक पॉडकास्ट एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म और चार्टेबल का अधिग्रहण किया था।

आईएएनएस

Created On :   3 May 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story