- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की हालत अभी...
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर, वकील बेहोश

By - Bhaskar Hindi |7 Aug 2019 3:30 PM IST
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर, वकील बेहोश
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसे एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। दुष्कर्म पीड़िता का एम्स के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
अस्पताल के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मीडिया व प्रोटोकॉल डिविजन की चेयरपर्सन डॉ. (प्रोफेसर) आरती विज ने कहा, पीड़िता के वकील की हालत गंभीर है और वह बेहोशी का हालत में है। उसे एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। मरीजों का इलाज चिकित्सकों की एक मल्टीडिस्प्लेनरी टीम के तहत चल रहा है। इन चिकित्सकों में क्रिटिकल केयर, आर्थोपेडिक्स, ट्रॉमा सर्जरी व पल्मोनरी मेडिसीन के चिकित्सक हैं।
दुष्कर्म पीड़िता व उसके वकील को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस सप्ताह लखनऊ से एयर लिफ्ट करके दिल्ली लाया गया।
--आईएएनएस
Created On :   7 Aug 2019 9:00 PM IST
Next Story