Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी खूबियां  

Vivo X60 Pro+ smartphone launch, know its features
Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी खूबियां  
Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी खूबियां  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Vivo (विवो) ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन X60 Pro+ (एक्स 60 प्रो प्लस) लॉन्च कर दिया है।इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर दिया गया है। Vivo X60 Pro+ दो कलर वेरियंट डीप ब्लू और क्लासिक ऑरेंज में उपलब्ध होगा। फिलहाल इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। भारत सहित अन्य देशों में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। 

बात करें कीमत की तो Vivo X60 Pro+ को 4998 चीनी युआन (करीब 56,500 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके  8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5998 युआन (करीब 67,500) रुपए है।

Samsung Galaxy A72 सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर हुआ स्पॉट

Vivo X60 Pro+ स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Vivo X60 Pro+ में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56 इंच की फुल HD+ E3 AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का सैमसंग GN1 प्राइमरी सेंसर, दूसरा 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX598 सेंसर, तीसरा लेंस 32 मेगापिक्सल का 50mm वाला पोट्रेट सेंसर और चौथा लेंस 8 मेगापिक्सल का लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Nokia जल्द लॉन्च करेगी 5G स्मार्टफोन क्विकसिल्वर, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

प्लेटफार्म/ प्रोसेसेर 
फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS 1.0 मिलेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में  स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Adreno 660 GPU मिलता है। 

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4200mAh की बैटरी है दी गई है, जो कि 55 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   24 Jan 2021 12:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story