- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- TikTok ने भारत में शुरू की हायरिंग!...
शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म: TikTok ने भारत में शुरू की हायरिंग! क्या वापसी की हो रही है तैयारी?

- कंपनी की पैरेंट कंपनी बाईडांस ने लिंक्डइन पर पोस्ट किया
- गुरुग्राम ऑफिस के लिए अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली
- टिकटॉक की भारत में वापसी की सुगबुगाहट तेज हो गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया को शॉर्ट वीडियो और रील बनाना सिखाने वाला एप एक बार फिर से भारत में वापसी के लिए तैयार है। यहां हम बात कर रहे हैं बीते दिनों से चर्चा में बने रहने वाले चाइनीज शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) की। बीते दिनों जहां भारत में टिकटॉक के फिर अनब्लॉक होने की खबरें सामने आईं, वहीं अब कंपनी की पैरेंट कंपनी बाईडांस (ByteDance) ने गुरुग्राम ऑफिस के लिए अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली है। कंपनी ने लिंक्डइन पर टिकटॉक के लिए नई जॉब पोस्टिंग्स की जानकारी दी है।
लिंक्डइन पर डाले गए इन हायरिंग ऐड्स में कंटेंट मॉडरेटर - ट्रस्ट एंड सेफ्टी (Bangla speaker) की पोस्ट शामिल है, जिसका लोकेशन गुरुग्राम ऑफिस बताया गया है। कंपनी की इसे पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि, टिकटॉक एक बार फिर से भारत में लौटने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं इस टिकटॉक से जुड़ी अन्य डिटेल...
पोस्ट में क्या है खास?
पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok ने अपने गुरुग्राम स्थित कार्यालय के लिए लिंक्डइन पर जॉब के लिए लिंक्डइन पर विज्ञापन पोस्ट किया है। इस पोस्ट के अनुसार कंपनी एक कंटेंट मॉडरेटर की तलाश में है। इसके लिए बंगाली भाषा का ज्ञान आवश्यक बताया गया है। जबकि, एक अन्य पद वेलबीइंग पार्टनरशिप एंड ऑपरेशन लीड के लिए है। इस पोस्ट के बाद से कयास लगाया जा रहा है कि, कंपनी एक बार फिर से भारत में एंट्री के लिए तैयार है।
क्या पक्की हो गई टिकटॉक की वापसी?
आपको बता दें कि, बीते दिनों जब टिकटॉक की वापसी की खबरें सामने आई थीं तो टिकटॉक की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया था और ना ही इससे जुड़ी किसी खबर पर कोई बयान सामने आया था। यहां तक की 22 अगस्त को सरकारी अधिकारियों ने साफ किया था कि, TikTok को अनब्लॉक करने के फिलहाल कोई आदेश नहीं आए हैं।
जून 2020 में ब्लॉक हुआ था टिकटॉक
मालूम हो कि, साल 2020 में चीन से तनाव के बीच भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी एप पर बैन लगाया था। सरकार का कहना था कि इन एप्स के जरिए भारतीय यूजर्स का डेटा चीनी सरकार के साथ शेयर किया जा सकता है। इससे देश की सुरक्षा में बड़ी सेंध लग सकती है। इसके बाद से TikTok भारत में ब्लॉक्ड ही रहा, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि वापसी की चर्चा कभी थमी ही नहीं और अब एक बार फिर से वापसी की सुगबुगाहट तेज हो गई है।
Created On :   1 Sept 2025 2:30 PM IST