न्यू फीचर: WhatsApp जल्द लाने वाला है नया फीचर, Facebook प्रोफाइल से लिंक कर सकेंगे अकाउंट

WhatsApp जल्द लाने वाला है नया फीचर, Facebook प्रोफाइल से लिंक कर सकेंगे अकाउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने यूजर के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स लाता रहा है। फिलहाल, व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर लाने वाला है, जिससे यूजर्स को अपने फेसबुक (Facebook) अकाउंट को लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा। बता दें कि, यह फीचर इंस्टाग्राम (Instagram) में पहले से ही मौजूद है। फिलहाल, फेसबु​क प्रोफाइल के साथ व्हाट्सएप लिंक करने की सुविधा बीटा टेस्टर्स को मिल चुकी है।

नए फीचर में क्या होगा खास?

एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप के आने वाले नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है, जिससे बीटा टेस्टर्स अपनी Facebook प्रोफाइल के लिंक सीधे अपनी WhatsApp प्रोफाइल में जोड़ सकेंगे। ऐसे में मेटा के सभी प्लेटफॉर्म पर अकाउंट ढूंढना आसान हो जाएगा। कहा जा रहा है कि यह फीचर एंड्रॉइड यूजर के लिए व्हाट्सएप के नए बीटा वर्जन में उपलब्ध होगा। हाल ही में इसे फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने देखा है।

एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बीटा 2.25.29.16 में अपडेट करने के बाद, कुछ टेस्टर्स को अपनी प्रोफाइल प्रोफाइल के कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन सेक्शन में दिखाई देगा, जिससे आपके व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट्स सिर्फ एक टैप में आपके फेसबुक प्रोफाइल पर जा सकेंगे।

ऐसे करेगा काम

रिपोर्ट्स के अनुसार, जब व्हाट्सएप यूजर अपना फेसबुक अकाउंट लिंक करेगा, तो उसका लिंक WhatsApp प्रोफाइल पर दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक कर दूसरे यूजर सीधे उस फेसबुक प्रोफाइल पर जा सकेंगे। हालांकि, यह सुविधा पूरी तरह ऑप्शनल होगी, यानी आप चाहेंगे तभी इसका उपयोग कर सकेंगे जैसा कि इंस्टाग्राम में देखने को मिलता है।

Created On :   12 Oct 2025 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story