अजब गजब: मां ने कुत्ते को खाना देने से किया मना तो बच्ची ने दिया ऐसा प्यारा रिएक्शन, वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने बताया बच्ची को बहुत ही क्यूट

- कुत्ते को खाना खिलाने के लिए बच्ची ने अपनी मां से की गुहार
- मां ने खाना देने से किया मना
- मना करने पर बच्ची ने कुत्ते को गले से लगाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बच्चे मन के सच्चे वाली कहावत तो अधिकांश लोगों ने सुनी ही होगी। इसका एक चलता-फिरता उदाहरण भी देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर अक्सर बच्चों और जानवरों के बीच के प्यार का वीडियो वायरल होता रहता है। साथ ही इन वीडियो को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद भी करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो फिर से वायरल होता नजर आ रहा है। उस वीडियो में एक बच्ची अपने कुत्ते के लिए अपनी मम्मी से खाना मांगती है। लेकिन मम्मी मना कर देती हैं तो वो इतना प्यारा रिएक्शन देती है, जिसको देखकर सभी लोग अपने आपको कमेंट करने से रोक नहीं पाते हैं।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि, एक कुत्ता होता है और उसके साथ एक प्यारी सी बच्ची होती है। बच्ची अपनी मम्मी से कुत्ते के लिए खाना मांगती है और उसकी मम्मी मना कर देती हैं तो बच्ची बहुत ही प्यार से बोलती है कि, ये तो आपके घर आया है, इसको बहुत ही भूख लगा है। लेकिन मम्मी मना ही करती रहती हैं तो बच्ची कहती है कि इसको क्यों भगा रही हो ये तो मेरा दोस्त है, हट जाओ। फिर बच्ची उसको गोदी में उठाने की कोशिश करती है लेकिन वो उठा नहीं पाती है। कुत्ता भी बहुत ही ज्यादा शांति से खड़ा होता है और बच्ची को बिल्कुल भी परेशान नहीं करता है।
वीडियो हो रहा है वायरल
वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो रहा है कि, अब तक इस वीडियो में 16 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। साथ ही मिलियन लोगों ने लाइक भी किया है। वहीं, कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए वीडियो को और बच्ची को बहुत ही क्यूट बताया है। एक ने कहा कि, 'डॉगेश भाई को खाना देना ही होगा।'
Created On :   19 July 2025 5:41 PM IST