न्यू लॉन्च: 2020 Honda Africa Twin भारत में हुई लॉन्च, इन खास फीचर्स से है लैस

न्यू लॉन्च: 2020 Honda Africa Twin भारत में हुई लॉन्च, इन खास फीचर्स से है लैस

Manmohan Prajapati
Update: 2020-03-06 11:37 GMT
न्यू लॉन्च: 2020 Honda Africa Twin भारत में हुई लॉन्च, इन खास फीचर्स से है लैस
हाईलाइट
  • 2020 Africa Twin में 4 राइडिंग मोड दिए गए हैं
  • एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 15.35 लाख रुपए है
  • बाइक के DCT वेरियंट की कीमत 16.10 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी होण्डा Honda (होण्डा) ने भारत में अपनी नई पावरफुल बाइक 2020 Africa Twin (अफ्रीका ट्विन) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 15.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, इंडिया) रखी है। यह कीमत मैनुअल ट्रांसमिशन वेरियंट की है। जबकि इसके DCT वेरियंट की कीमत 16.10 लाख रुपए है। 

बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक को बीते साल सितंबर माह में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया था। वहीं इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की घोषणा कंपनी ने हाल ही में की थी। यह बाइक  दो वेरियंट में आती है, हालांकि भारत में अभी इस बाइक का अडवेंचर स्पोर्ट्स वेरियंट ही उपलब्ध है।

Jawa और Jawa Forty Two नए BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च

इंजन और पावर
नई एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक Africa Twin में 1084cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 100hp पावर और 105Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड DCT यूनिट शामिल है। बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 24.8 लीटर है।

Hero ने लॉन्च की नई Super Splendor BS6, इस टेक्नोलॉजी से है लैस

फीचर्स
एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक 2020 Africa Twin में 4 राइडिंग मोड दिए गए हैं। यह बाइक टूर, अर्बन, ग्रैवल और ऑफ रोड मोड के साथ आती है। इस बाइक में इसके अलावा दो अतिरिक्त राइडिंग मोड भी मिलेंगे। 

इस बाइक में होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) है, जो नई 6 एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट से पावर्ड है। बाइक व्हीली कंट्रोल के तीन लेवल, HSTC के 7 लेवल और इलेक्ट्रॉनिक इंजन ब्रेकिंग के तीन लेवल से लैस है।

Tags:    

Similar News