13 करोड़ की सीलिंग भूमि को कराया कब्जा मुक्त

13 करोड़ की सीलिंग भूमि को कराया कब्जा मुक्त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-21 09:29 GMT
13 करोड़ की सीलिंग भूमि को कराया कब्जा मुक्त

सरकारी जमीन से पहले कब्जेदार को हटाकर दूसरे ने कब्जा किया और उगाने लगे 18 एकड़ में फसल
डिजिटल डेस्क  जबलपुर ।
सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की कमी नहीं है। ऐसी ही एक शिकायत चौकीताल क्षेत्र से पहुँची थी कि 18 एकड़ जमीन में कब्जा करके फसल उगाई जा रही है। माफिया दमन दल ने वहाँ पहुँचकर जब जाँच की तो पता चला कि सीलिंग की भूमि पर जिसका कब्जा था उसे हटाकर दूसरे ने कब्जा कर लिया और यहाँ वह खेती कर रहा था। टीम ने 13 करोड़ की भूमि को कब्जा मुक्त कराया। 
गोरखपुर तहसीलदार प्रदीप मिश्रा ने बताया कि चौकीताल क्षेत्र में 18 एकड़ सरकारी जमीन में बृजेन्द्र केशरवानी ने कब्जा कर लिया था। कुछ समय पहले इस सीलिंग की भूमि में बृजेन्द्र से कब्जा छीनकर प्रहलाद और प्रताप लोधी ने कब्जा जमा लिया और भूमि पर खेती भी होने लगी। शिकायत के आधार पर नगर निगम और पुलिस की टीम ने वहाँ पहुँचकर जेसीबी से फसल को अलग करवाया और भूमि को कब्जा मुक्त करने के साथ ही प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार दिलीप चौरसिया, आरआई और पटवारी मौजूद थे।
 

Tags:    

Similar News