कोरोनाकाल में 17 हजार 715 लोगों बेरोजगारों को मिली नौकरी

कोरोनाकाल में 17 हजार 715 लोगों बेरोजगारों को मिली नौकरी

Tejinder Singh
Update: 2020-07-26 13:21 GMT
कोरोनाकाल में 17 हजार 715 लोगों बेरोजगारों को मिली नौकरी

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कोरोनाकाल में प्रदेश सरकार के कौशल्य विकास विभाग ने 17 हजार 715 बेरोजगारों को रोजगार दिलाया है। कौशल्य विकास विभाग की तरफ से जिलों में आयोजित ऑनलाइन रोजगार मेला और वेब पोर्टल के माध्यम से यह रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं। रविवार को राज्य के कौशल्य विकास मंत्री नवाब मलिक ने यह जानकारी दी। मलिक ने कहा कि कौशल्य विकास विभाग के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर तीन महीनों में 1 लाख 72 हजार 165 बेरोजगारों ने नौकरी के लिए पंजीयन कराया था। इसमें से 17 हजार 715 बेरोजगारों को नौकरी उपलब्ध कराई गई है। इसमें से मुंबई विभाग में 3 हजार 720, नाशिक विभाग में 482, पुणे विभाग में 10 हजार 317, औरंगाबाद विभाग में 1 हजार 569, अमरावती विभाग में 1 हजार 22 और नागपुर विभाग में 23 उम्मीदवारों का समावेश है। इसके अलावा महाराष्ट्र राज्य कौशल्य विकास सोसायटी के उपक्रमों से 582 उम्मीदवारों को रोजगार मिला है। मलिक ने कहा कि पंजीयन कराने वाले सभी उम्मीदवारों को नौकरी दिलाने की दृष्टि से विभाग प्रयास कर रहा है। मलिक ने बताया कि कौशल्य विकास विभाग के वेबपोर्टल पर अप्रैल से जून महीने के बीच नौकरी के लिए इच्छुक 1 लाख 72 हजार 165 उम्मीदवारों ने नया पंजीयन अथवा पुनःपंजीयन किया है। इसमें मुंबई विभाग में 24 हजार 520, नाशिक विभाग में 30 हजार 145, पुणे विभाग में 37 हजार 562, औरंगाबाद विभाग में 35 हजार 243, अमरावती विभाग में 14 हजार 260 और नागपुर विभाग में 30 हजार 435 लोगों ने पंजीयन किया था। 

ऑनलाइन रोजगार मेला में 2 हजार 140 को मिला रोजगार 

मलिक ने कहा कि कौशल्य विकास विभाग ने तीन महीने में राज्य भर में 24 पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया है। इस मेले में 167 उद्यमियों ने हिस्सा लिया। मेले में 40 हजार 229 नौकरी के लिए इच्छुकों ने हिस्सा लिया है। इसमें 16 हजार 117 सीटों के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू हुआ है। जिसमें से 2 हजार 140 लोगों को रोजगार मिल चुका है। बाकी जगहों के लिए युवाओं की चयन प्रक्रिया शुरू है। मलिक ने कहा कि बाकी के जिलों में जल्द ही ऑनलाइन मेले का आयोजन किया जाएगा। मलिक ने कहा कि रोजगार पाने के लिए युवा कौशल्य विकास, रोजगार और उद्यमिता विभाग के वेब पोर्टल  https://rojgar.mahaswayam.gov.in पर पंजीयन करा सकते हैं। वेब पोर्टल पर उम्मीदवारों को अपनी शिक्षा, कौशल्य और अनुभवों की जानकारी पंजीयन करानी होगी। इशके अलावा कुशल उम्मीदवारों की खोज करने वाली कंपनियां भी वेब पोर्टल पर रोजगार देने के लिए पंजीयन करा सकती हैं।   
 

Tags:    

Similar News