बाप्पा को चढ़ाने गोल्ड और डायमंड से बनाया 20 लाख का मोदक, महाराष्ट्र में उत्सव की धूम

बाप्पा को चढ़ाने गोल्ड और डायमंड से बनाया 20 लाख का मोदक, महाराष्ट्र में उत्सव की धूम

Tejinder Singh
Update: 2019-09-01 14:01 GMT
बाप्पा को चढ़ाने गोल्ड और डायमंड से बनाया 20 लाख का मोदक, महाराष्ट्र में उत्सव की धूम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भगवान गणेश को अर्पण करने के लिए एक भक्त ने करीब 20 लाख रुपए का मोदक बनवाया है। मोदक की कीमत इतनी इसलिए है क्योंकि इसे हीरे और सोने से तैयार किया गया है। मोदक बनाने में 25 कैरेट हीरे और 470 ग्राम सोने की इस्तेमाल किया गया है। एक उद्योगपति की मांग पर यह मोदक बनाया गया है। मुंबई ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमार जैन ने बताया कि मन्नत पूरी होने के बाद गणेशोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में भक्त बाप्पा को चढ़ावे के तौर पर सोने और चांदी के गहने अर्पण करते हैं लेकिन इतने मंहगा चढ़ावा हर किसी के बस की बात नहीं होती इसीलिए इसे खास ऑर्डर पर बनाया जाता है। इसके अलावा भक्त समान्य तौर पर सोने और चांदी के मोदक और गहने बाप्पा को अर्पित करते हैं जिसे त्योहारी सीजन से पहले ही दुकानदार तैयार कर रखते हैं। जैन ने बताया कि आम तौर पर पिछले सालों में बाप्पा को चढ़ावे के लिए जितनी खरीदारी हुई थी अब तक उतने ग्राहक मुंबई के मशहूर झवेरी बाजार में नहीं पहुंचे हैं लेकिन अभी त्योहार की शुरूआत ही है इसलिए व्यापारियों को उम्मीद है कि भक्त अभी भी चढ़ावे के लिए गहनों की खरीदारी करने पहुंच सकते हैं। जैन के मुताबिक पिछले सालों के मुकाबले इस साल अब तक 20-30 फीसदी ही कारोबार हुआ है। ऐसा सोने की बढ़ी कीमत के चलते हुआ हे लेकिन अगर सरकार करों में कटौती करे तो ग्राहक एक बार फिर खरीदारी में दिलचस्पी दिखा सकते हैं। सराफा बाजार को अब भी उम्मीद है कि रक्षाबंधन और गणोशोत्सव के दौरान कम खरीदारी की कसर आने दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों के दौरान पूरी हो जाएगी।

Tags:    

Similar News