नर्मदा तट पर पन्नियों में भरकर रखा 22 सौ किलो महुआ लाहन जब्त

नर्मदा तट पर पन्नियों में भरकर रखा 22 सौ किलो महुआ लाहन जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-26 07:46 GMT
नर्मदा तट पर पन्नियों में भरकर रखा 22 सौ किलो महुआ लाहन जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नर्मदा तट पर झाडिय़ों के आसपास महुआ लाहन सड़ाने के लिये रखा जाता है, इसी तरह कच्ची शराब बनाने का काम भी किया जा रहा है। सूचना मिलने पर आबकारी विभाग ने दबिश दी, तो पन्नियों में भरकर सडऩे के लिये रखा 22 सौ किलो से ज्यादा महुआ लाहन जब्त किया गया। टीम को देखते ही आरोपी मौके से फरारा हो गये। अवैध मदिरा के खिलाफ  चलाये जा रहे अभियान के तहत शहपुरा क्षेत्र के खिरहनी में आबकारी टीम ने दबिश की कार्यवाही। जिसमें नर्मदा तट पर अलग-अलग स्थानों से पन्नियों में छुपाकर रखा गया लगभग 2200 किग्रा महुआ लाहन बरामद किया गया। मौके पर कोई भी आरोपी नहीं मिलने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध 11 प्रकरण कायम किये गए। सैंपल लेने के बाद बाकी का महुआ लाहन नष्ट कराया गया। कार्यवाही के दौरान आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी, पीके जैन, रामजी पाण्डे, जीडी लाहौरिया, भारती गोंड़ आदि की उपस्थिति रही।
कछपुरा ब्रिज के नीचे बना रखा था गाँजा तस्करों ने अड्डा
संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में स्थित कछपुरा ओवर ब्रिज के नीचे गाँजा तस्करों ने अड्डा बना रखा था। यह बात उस समय उजागर हुई, जब दो गाँजा तस्करों को पुलिस ने दबोचकर उनके पास से 11किलो 6सौ ग्राम गाँजा  जब्त किया । गुड्डू उर्फ मुकेश सोनी एवं आकाश साहू काफी दिनों से गाँजे का धंधा कर रहे थे। इस संबंध में जानकारी मिली है कि संजीवनी नगर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम को जानकारी मिली थी कि दो युवक गाँजे की खेप सप्लाई करने के लिए कछपुरा पुल के  नीचे खड़े हैं। इस जानकारी के बाद जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो वहाँ पर दो युवक  अड्डा जमाए मिले। जब उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने भागने की कोशिश की, तो उन्हें पीछा करके दबोच लिया गया। जब उनके पास रखे थैले की तलाशी ली गई, तो उसमें गाँजा मिला, जिसका वजन 11किलो 6सौ ग्राम निकला। उक्त  दोनों ने जानकारी दी है कि  इन दिनों जबलपुर में गाँजा उड़ीसा से आ रहा है। इस काम में बड़ी संख्या में लोग लगे हुए हैं। इस  काम में महिलाएँ भी शामिल हैं। पिछले दिनों दो महिलाओं को तिलहरी क्षेत्र में पकड़ा गया था। 

Tags:    

Similar News