नौकरी दिलाने के नाम पर पति-पत्नी से 6 लाख की ठगी

नौकरी दिलाने के नाम पर पति-पत्नी से 6 लाख की ठगी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-29 08:11 GMT
नौकरी दिलाने के नाम पर पति-पत्नी से 6 लाख की ठगी

डिजिटल डस्क जबलपुर। केंट थाने पहुँचे एक दम्पति ने अपने ही एक रिश्तेदार व उसके एक चिकित्सक साथी द्वारा जालसाजी कर नौकरी लगवाने के नाम पर 6 लाख की धोखाधडी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत जाँच में पता चला कि जालसाजों ने दम्पति को फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर धोखाधड़ी की है। जाँच के उपरांत पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया है। 
सूत्रों के अनुसार मंडल आमा डोंगरी निवासी रीना उर्फ ज्योति रजक उम्र 30 वर्ष ने थाने में लिखित शिकायत देकर बताया कि उसका विवाह वर्ष 2005 में दिलीप रजक निवासी इंद्रा बस्ती के साथ हुआ था। विवाद के बाद पति के मामा का लड़का है संदीप रजक जो सितम्बर-अक्टूबर 2017 में रसलगंज स्थित घर आया था। उसने कहा था कि  अगर कुछ पैसे खर्च करोगे तो सरकारी सर्विस लगवा दूँगा। उसके झाँसे में आकर वह एवं उसके पति कुछ दिनों बाद संदीप रजक के कहने पर जबलपुर आकर पोलीपाथर निवासी कोहिनूर भल्ला से मिले। उसने बताया था कि वह मेडिकल में डाक्टर है और महिला को एल्गिन व उसके पति को मेडिकल में भृत्य की नौकरी दिलवा देगा। दोनों ने मिलकर नौकरी दिलाने के नाम पर उससे एवं उसके पति के साथ धोखाधड़ी करके 6 लाख रुपये हड़प लिये हैं। शिकायत पर  धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

Tags:    

Similar News