7 एटीएम में विस्फोट कर लूट करने वाले पकड़ाये -जबलपुर लाकर की जायेगी आधा दर्जन आरोपियों से पूछताछ

 7 एटीएम में विस्फोट कर लूट करने वाले पकड़ाये -जबलपुर लाकर की जायेगी आधा दर्जन आरोपियों से पूछताछ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-27 09:34 GMT
 7 एटीएम में विस्फोट कर लूट करने वाले पकड़ाये -जबलपुर लाकर की जायेगी आधा दर्जन आरोपियों से पूछताछ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर जिले के पाटन थाने के नुनसर एवं मझौली के एटीएम में विस्फोट कर रुपये लूट लेने के मामले का दमोह पुलिस ने  खुलासा कर लिया है। उक्त गिरोह खजरी ग्राम का रहने वाला है तथा उनका मुखिया देवेन्द्र पटेल उर्फ बलीराम बेरोजगार इंजीनियर है जिन्होंने 7 एटीएम में विस्फोट कर लाखों रुपये की धनराशि निकाल ली। जिन लोगों को पकड़ा गया उनमें देवेन्द्र के अलावा जागेश्वर पटेल उर्फ जागे, छोटू उर्फ नीतेश पटेल, जयराम पटेल, राकेश पटेल, परम लोधी शामिल हैं। इनके पास से 25 लाख 57 हजार नकद एवं साढ़े तीन लाख के नकली रुपये भी जब्त किये गए हैं। इनके पास से दो देशी पिस्टल भी बरामद की गई हैं।  पुलिस के अनुसार अपराधियों ने जानकारी दी है कि  आरोपियों ने नुनसर एवं मझौली मेें एटीएम में विस्फोट कर रुपये निकाल लिये थे। उसके अलावा बहोरीबंद के अलावा पन्ना एवं दमोह जिले में भी वारदातें की थीं। उक्त आरोपी पहले पैसा जमा करने वाली वैन का पीछा करते थे और फिर उसी एटीएम में जिलेटिन राड एवं बाइक की बैटरी से विस्फोट कर कैश बॉक्स निकाल लेते थे। 
और भी वारदातें खुलेंगी 
इन आरोपियों से और भी वारदातें खुलने की उम्मीद की जा रही है। सभी आरोपी एक ही ग्राम खजरी के हैं और कई आपस में  रिश्तेदार एवं दोस्त हैं। इनका मुखिया देवेन्द्र क्राइम से संबंधित  सीरियल से वारदातों की प्रेरणा लेता था। 
साक्ष्य एकत्र की जायेगी 
दमोह में पकड़े गए सभी आधा दर्जन आरोपियों को प्रोडेक्शन वारंट पर जबलपुर लाकर पूछताछ करने के साथ उनसे साक्ष्य एकत्र की जायेगी। 
सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी जबलपुर 
 

Tags:    

Similar News