अंक ज्योतिष के चक्कर में एक्ट्रेस सनी लियोनी से जालसाजी कर बैठा शख्स, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

अंक ज्योतिष के चक्कर में एक्ट्रेस सनी लियोनी से जालसाजी कर बैठा शख्स, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

Tejinder Singh
Update: 2021-02-25 13:22 GMT
अंक ज्योतिष के चक्कर में एक्ट्रेस सनी लियोनी से जालसाजी कर बैठा शख्स, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के पति के नाम रजिस्टर कार का नंबर अपनी मर्सिडीज पर इस्तेमाल करने वाले एक 38 वर्षीय कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को वर्सोवा पुलिस ने उस वक्त दबोचा जब अभिनेत्री के ड्राइवर की नजर आरोपी की कार पर पड़ गई। पुलिस यह देखकर हैरान थी कि आरोपी और अभिनेत्री की कार का नंबर प्लेट ही नहीं रंग और डिजाइन भी एक ही तरह का है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पियूष सेन है। वह ठाणे के कल्याण इलाके का रहने वाला है। दरअसल पिछले साल सितंबर महीने में सनी लियोनी (Sunny Leone) के पति डेनियल वेबर को उनकी मर्सिडीज कार द्वारा यातायात के नियमों के उल्लंघन के आरोप में कई ई-चालान मिले थे। दंपति हैरान था कि जहां वे कभी गए नहीं, वहां से यातायात के नियम के उल्लंघन के चालान कैसे आ सकते हैं। ई-चालान के साथ कार की तस्वीर भी लगी थी, इसलिए भी दंपति परेशान था, क्योंकि कार उनकी ही लग रही थी। उस समय सनी लियोनी (Sunny Leone) के मैनेजर ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी।

इसी बीच अभिनेत्री के ड्राइवर अकबर खान की नजर कोकिलाबेन अस्पताल के बाहर खड़ी एक मर्सिडीज कार पर गई, तो वह हैरान हो गया, क्योंकि कार का नंबर और डिजाइन हूबहू उसी कार से मिल रहा था, जिसे वह चलाता है। इसके बाद खान ने अंकुश निरभवणे नाम के ट्रैफिक कांस्टेबल को मामले की जानकारी दी। निरभवणे ने सेन से कागजात मांगे, साथ ही डेनियल से भी कागजात लेकर पुलिस स्टेशन आने को कहा गया। जांच में पता चला कि सेन की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर अलग है। इसके बाद पुलिस ने सेन के खिलाफ ठगी और जालसाजी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे नहीं पता था कि वह नंबर अभिनेत्री की कार का है। उसे अंक ज्योतिष पर भरोसा था इसीलिए उसने आरटीओ द्वारा दिए गए नंबर की जगह अपना मनचाहा नंबर प्लेट लगा लिया था। इसके पहले उद्योगपति रतन टाटा की कार के नंबर का इस्तेमाल करने के मामले में एक महिला गिरफ्तार की गई थी।      

Tags:    

Similar News