आलोचना के बाद एसटी ने कंडक्टर का निलंबन वापस लेने का किया फैसला 

आलोचना के बाद एसटी ने कंडक्टर का निलंबन वापस लेने का किया फैसला 

Tejinder Singh
Update: 2018-06-17 13:12 GMT
आलोचना के बाद एसटी ने कंडक्टर का निलंबन वापस लेने का किया फैसला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (ST) ने आलोचना के बाद कोल्हापुर बस डिपो के कंडक्टर आप्पासाहब महादेव सालोखे का निलंबन वापस लेने का फैसला किया है। कोल्हापुर बस डिपो के प्रबंधक ने इस संबंध में कार्यवाही शुरू कर दी है। रविवार को एसटी प्रशासन की तरफ से यह जानकारी दी गई। राज्य में एसटी के कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर 8 जून अघोषित हड़ताल किया था। इस दौरान आप्पासाहब ने हड़ताल के संबंध में मीडिया से बातचीत किया था। इससे नाराज एसटी प्रशासन ने शनिवार को अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए आप्पासाहब को निलंबित करने का आदेश जारी किया। लेकिन इससे फैसले को लेकर हुई आलोचना के बाद एसटी प्रशासन ने कदम पीछे खींच लिया है।

कंडक्टर आप्पासाहब का कर दिया था निलंबन
एसटी प्रशासन ने स्पष्टीकरण दिया है कि आप्पासाहब ने नियमों के तहत मीडिया से बातचीत करने के लिए अनुमति नहीं ली थी। इसके तहत उनके खिलाफ कार्यवाही की गई। लेकिन उन्होंने कोल्हापुर बस डिपो के प्रबंधक को पत्र लिख करके इस मामले में  खेद प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि मुझे मीडिया से बातचीत करने को लेकर नियमों के बारे में पता नहीं था। इस पत्र के बाद कोल्हापुर बस डिपो के प्रबंधक ने आप्पासाहब का निलंबन वापस लेने की कार्यवाही शुरू कर दी है। 
 

Similar News